कैराना वाले ज़रीफ नेता जी, उर्फ चैयरमेन अब नही रहे : आज मुल्तानी समाज का कोहिनूर हीरा हमसे हमेशा हमेशा के लिये दूर चला गया

ख़बर इंतेक़ाल /////////

बड़े ही दुःख के साथ इत्तला दी जाती है कि हरदिल अज़ीज मुल्तानी समाज के ज़िगर कैराना निवासी ज़नाब ज़रीफ़ अहमद साहब उर्फ़ चैयरमेन साहब उर्फ़ नेता जी का अभी कुछ देर पहले इंतेक़ाल हो गया है।
          मिली जानकारी के अनुसार ज़नाब ज़रीफ़ अहमद वल्द मरहूम हाजी लतीफ साहब उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी मो0 पीरज़ादगान कस्बा कैराना जिला शामली पिछले कुछ सालों से कैंसर की बीमारी के चलते अभी कुछ देर पहले इंतेकाल हो गया है। ज़रीफ़ साहब के दो अन्य भाई ज़नाब अतीक अहमद व ज़नाब तौफीक अहमद के साथ 6 बेटे क्रमशः नसीम अहमद, मा0 रईस अहमद, वसीम अहमद, भूरा, कलीम व नदीम के साथ 3 बेटी क्रमशः शबनम, रोशन, गुलशन है।

 इनकी बीवी मोहतरमा नसीमा (मायका तीतरो) का लगभग 2 साल पहले इंतेक़ाल हो चुका है।
     पहले बड़े एमपी साहब व बाद में  मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन के बेहद करीबी रहे ज़नाब ज़रीफ़ अहमद साहब को चौधरी मुनव्वर हसन द्वारा चैयरमैन कहकर संबोधित करना शुरू किया तो सभी लोग ज़रीफ़ भाई को चैयरमैन साहब के नाम से ही बुलाने लगे। बिरादरी के हर सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले और बड़ी बड़ी परेशानियों को हँसकर चुटकियों में दूर कर देने का हुनर अल्लाह ने विरासत में दिया था।  मुल्तानी बिरादरी ने आज एक ऐसी शख्सियत को खो दिया जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है।
           ज़रीफ़ साहब को बचपन से ही राजनीति का शौक़ रहा इस कारण जनपद मुज़फ्फरनगर और शामली के अधिकतर राजनेता भले ही वो किसी भी पार्टी से ताल्लुक रखते हो ऐसा नही हो सकता कि वे ज़रीफ़ साहब से वाकिफ़ न हो ।
          मग़रिब की नमाज़ के बाद किये जा सकते है सुपुर्दे-खाक
मुल्तानी समाज ज़रीफ़ साहब को कभी नही भुला पाएगा

1 comment: