मैनेजर गिरफ्तार


रिपोर्ट- ऋषि त्यागी /बिजनौर

बिजनौर अदालत ने बिजली चोरी मामले में पेपर मिल प्रबंधक को जेल भेज दिया है जबकि मिल मालिक भागने में कामयाब हो गया है।

वीओ 1-बिजननौर से सटे नगीना मार्ग में मौजूद मोहित पेट्रो कैमिकल पेपर मिल में साल 2007 में विधुत निगम की और से मोहित पेपर


 मिल के विरुद्ध बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी।विधुत निगम ने एक करोड़ आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।

स्पेशल जज मनु कालिया की कोर्ट में बिजली चोरी मामले में जारी वारंट पर गिरफ्तार करके न्ययालय में पेश किया गया मोहित पेपर


 मिल प्रबंधक अरविंद दीक्षित को जेल भेज दिया गया जबकि



बिजली चोरी में मिल मालिक संदीप जैन पुलिस को देखकर फरार हो



गया।कोर्ट में पेश न होने की वजह से गैर जमानती वारंट के चक्कर में पुलिस ने कार्यवाही की है।

बाईट-कुलदीप सिंह,सीओ सिटी बिजनौर

No comments:

Post a Comment