थाईलैंड से एक युवती को मुजफ्फरपुर आने की सूचना राज्य मुख्यालय ने सिविल सर्जन कार्यालय को दी है


मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।

सूचना मिलने के साथ ही उसकी तलाश चल रही है। मुख्यालय से जो सूचना आई है उसमें युवती का पता जैतपुर कॉलोनी माड़ीपुर बताया गया है।

 इसके लिए पुलिस व स्थानीय लोगों से संपर्क किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी युवती के परिजनों से मिलकर केस स्टडी करेंगे। विदेश से वापसी के बाद उसकी जांच हुई या नहीं इन सब बिंदुओं पर

जांच की जाएगी। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ.आनंद गौतम की टीम इस काम में स्वास्थ्य विभाग की मदद कर रही है।



 इस बारे में सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि 'जिले में कोरोना को लेकर कोई खतरा नहीं है। एक भी मरीज सामने नहीं

आया है। लेकिन विभाग सतर्क है। विदेश से आने वाले हर शख्स पर नजर रखी जा रही है। जैतपुर कॉलोनी निवासी के थाईलैंड से आने

की सूचना है। उसका पता लगाकर केस स्टडी की जाएगी। जरूरत होगी तो पैथोलॉजी जांच होगी।


वही थाईलैंड विदेश से आने वाली पर विशेष नजर है अभी तक जिले में किसी की पुष्टि नही हुई है।

बाइट ,डॉ शैलेष प्रशाद सिंह सिविलसर्जन मुज़फ़्फ़रपुर।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment