वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की मुहिम

मैं घर पर हूं ""और आप. . .
सेल्फी मुहिम देश के नाम
14 अप्रैल तक मैंने घर में रहना ठाना है

विश्व कल्याण सुरक्षा एवं भारत की नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए माननीय मोदी जी की बात का , मैं समर्थन करती हूं और 14 अप्रैल 


तक घर में रहने की शपथ लेती हूं- अभियान का ऑनलाइन आयोजन हुआ


( बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने विश्व कल्याण परिवार स्वास्थ्य सुरक्षा और कोरोनावायरस से लड़ते हुए एक मुहिम चलाई जिसमें करीब 50

से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया, , ,  इसमें सभी महिलाओं ने सोशल नेट पर  अपनी फोटो डाली और शपथ ली कि हम 14 अप्रैल

तक घर में है माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का समर्थन करते उनकी बात का मान रखते हुए हम घर पर हैं और आप और साथ में घर का

काम करते हुए एक-एक फोटो उन्होंने सोशल नेट पर शेयर की*
वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाई गई इस मुहिम का उद्देश्य

लोगों को जागरूक करना है 14 अप्रैल तक देश को लड़ना है 130 करोड़ की आबादी वाले देश को जागरूक करना है क्योंकि बचाव ही

इलाज है, , , ,  इस मुहिम के अंतर्गत वैदेही के मैं घर पर हूं और आप पोस्टर के साथ  के साथ में महिलाओं को कोई भी अपने घर का काम

करते हुए दो फोटो फेसबुक पर अपलोड  करनी थी, , ,
जैसे घर की सफाई करते हुए,  बर्तन धोते ,  अपनी केयर करते हुए, 

खाना बनाते हुए,  टीवी देखते हुए, परिवार के  साथ खेलते हुए,  बागवानी करते हुए या घर का कोई भी काम करते हुए और साथ में

14 अप्रैल तक घर में रहने की जागरूकता देते हुए
जहां पर 50 से ज्यादा महिला पुरुष ने सहभागिता दिखाई और लोगों

 को जागरूक भी किया

 जनसंपर्क रोकिए,

घर में रहिए, घर में रहिए,  घर में रहिए, बचाव ही इलाज है

*डॉ रूबी राज  सिन्हा*

*बैदेही वेलफेयर फाऊंडेशन*

No comments:

Post a Comment