अखबार वितरको ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर होली उत्सव को पारंपरिक सौहार्द पूर्वक मनाया

झिंझाना 9 मार्च।।
    कस्बा झिंझाना में पंजाब नेशनल बैंक के पास सोमवार को प्रातः समय अखबार वितरण से पहले होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ । कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार एवं अखबार वितरक प्रेम चंद वर्मा के


संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में नितिन कुमार , सन्नी कुमार , अंशुल , अभिषेक, अंकुश , अंकित , अनवर एवं चौधरी ओमपाल सिंह ने मुख्य रूप से भाग लिया।
      सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर वर्मा ने कहा , होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है। जिसमें द्वेष भावना से हटकर एक दूसरे को गले मिलते हुए सद्भाव का माहौल तैयार करने का मौका मिलता है ।
   इस अवसर पर कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने चंद लाइने भी पढ़ी , जिनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।


होली पर कोरोना से डरो ना,
सद्भावना का है पर्व ,
भेदभाव करो ना ।
होली है रंग और गुलाल की ,
कीचड़ ,डीजल जैसे घातक
रसायनों का प्रयोग करो ना ,
होली पर कोरोना से डरो ना ।
सद्भावना का हैं पर्व
भेदभाव करो ना ।
प्रेम से लगाओ रंग ,
नियत खराब करो ना ।
प्रेम का यही संदेश ,
ढेरों है शुभकामना
होली पर कोरोना से डरो ना ।
सौहार्द पूर्वक मनाओ होली
भेदभाव करो ना।

No comments:

Post a Comment