श्रीगंगानगर की जागरूक, निडर व कालजयी पत्रकार सुश्री पुष्पा भाटी को महिला दिवस पर महादेवी वर्मा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा

                                            भीलवाड़ा, राजस्थान (भैरू सिंह राठौड़) श्रीगंगानगर की लोकप्रिय जागरूक निडर युवा पत्रकार व राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र "दि ग्राम टुडे" की राजस्थान प्रभारी सुश्री पुष्पा भाटी को 8 मार्च महिला दिवस पर महादेवी वर्मा आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

हम आपको बता दें कि युवा लेखिका पुष्पा भाटी ने देश के विभिन्न मुद्दों व देश की महान हस्तियों की जीवनियों पर सटीक तरह से तार्किक रूप से विभिन्न रचनाओं में अनेक विभूतियों के चरित्र को

अपनी क़लम के माध्यम से रचनाओं में पिरोया है। देश की महान हस्तियों पर लिखी पुष्पा भाटी की रचनाएं आमजन को सारगर्भित तो लगती ही है साथ ही काफी प्रेरणादायक भी होती है। युवा पत्रकार

पुष्पा भाटी अभी दि ग्राम टुडे समाचार पत्र के राजस्थान प्रभारी के पद पर कार्यरत है। पुष्पा भाटी की पत्रकारिता में कर्मशीलता और सक्रियता के चलते यह सम्मान दिया जा रहा है। यह सम्मान समाचार पत्र के संपादक सुभाष पांडेय द्वारा दिया जाएगा। जब इस

संवाददाता भैरू सिंह राठौड़ ने युवा कवियत्री और जागरूक पत्रकार पुष्पा भाटी को मिलने वाले इस सम्मान के बारे में पुछा तो वो काफी खुशी जाहिर करते हुए उत्साहित भाषा में कहती हैं कि मुझे इस

सम्मान का मिलना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। जब उनसे इस मिल रहे सम्मान में सहयोगियों के बारे में पुछा तो उसने माता पिता और अपनी महिला मित्र अनु खत्री का विशेष सहयोग बताया

कि वो सभी पत्रकारिता में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे। इस अवार्ड के लिए समाचार पत्र के प्रधान संपादक सुभाष पांडेय का भी वो दिल से धन्यवाद करती हैं कि उन्होंने उसे इस लायक समझा

है। साथ ही वो पत्रकारिता में अपने मित्र कालियास,भीलवाड़ा के युवा पत्रकार भैरु सिंह राठौड़ (समूह संपादक जगदूत न्यूज चैनल, ब्यूरो चीफ भारत दर्पण न्यूज चैनल व न्यूज पोर्टल) का भी विशेष सहयोग बताया कि उन्हें पत्रकारिता में उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला

जिसके चलते लेखन कला में बहुत कुछ लिखना संभव हो पाया है और वो यह सम्मान प्राप्त करने की स्थिति तक पहुंच पाई है। पुष्पा भाटी आगे बताती है कि वाकई मेरे लिए यह पल बहुत ही खुशी के

और जीवन में यादगार रहेंगे। पुष्पा भाटी हिन्दी की सर्वाधिक प्रतिभावान कवयित्रियों में से हैं। पुष्पा भाटी अपने इलाके में
आधुनिक क्रांतिकारी लेखिका के नाम से भी जानी जाती है। पुष्पा

भाटी के राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र "दि ग्राम टुडे" में प्रकाशित लेख आमजन में अधिक पढ़े जाने वाले और प्रेरणादायक होते है। विशिष्ठ पत्रकारों की मानें तो सुश्री पुष्पा भाटी की लेखनी में सजीवता की

झलक साफ देखने को मिलती है। समाचार पत्र के संगठन मंडल ने राजस्थान प्रभारी पुष्पा भाटी की लेखनी कार्यशैली में सरलता व स्पष्टवादिता को देखते हुए महादेवी वर्मा अवार्ड से सम्मानित करने

का निर्णय लिया   जो कि महिला दिवस पर सुश्री पुष्पा भाटी को समाचार पत्र के संपादक द्वारा सम्मानपूर्वक समारोह के दौरान दिया जाएगा। दि ग्राम टुडे समाचार पत्र द्वारा कराए जाने वाला यह

कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण बन जाता है कि इस अवसर पर एक महिला को सम्मानित किया जाना आमजन के लिए प्रेरणादायक ही साबित होगा। सुश्री पुष्पा भाटी को इस सम्मान के लिए बहुत बहुत

बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं है कि वो भविष्य में भी अपनी क़लम की धार से विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रेरणादायक रचनाएं आमजन के समक्ष प्रस्तुत करती रहेगी।   

                                            *रिपोर्ट - भैरू सिंह राठौड़ भीलवाड़ा (राजस्थान) 09799988158*

No comments:

Post a Comment