पानीपत : सीआईए-वन पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

हजीटी रोड़ टोल प्लाजा के पास विगत दिनों हथियार के बल पर एल्डिगो निवासी आयुर्वेदिक डाॅक्टर रितेश चहल से उसकी डस्टर गाड़ी लूटने व डिडवाड़ी मोड़ नोल्था बस स्टैंड के पास रोहतक के

सैक्टर-2 निवासी विकाश खुराना के पैर मे पिस्तोल से गोली मारकर 45 हजार की राशि व सोने की चैन लूटने वाले गिरोह का एक सदस्य काबु।


आरोपी से जिला की उपरोक्त वारदातों सहित सोनीपत, जगाधरी, दिल्ली की कुल 10 अपराधिक वारदातों का खुलाशा। 
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस

अधीक्षक मनीषा चौधरी(आई.पी.एस) जी के कुशल मार्गदर्शन मे जिला पुलिस द्वारा अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।

अभियान के तहत सीआईए-वन की एक टीम शुक्रवार साय एएसआई राजबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गोहाना बाईपास नहर पुल के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक डाहर चौक के पास किसी अपराधिक वारदात

को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहा है। इस विशेष सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुनील उर्फ भूरा निवासी

बिदलाण जिला सोनीपत के रूप मे बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर 16 फरवरी की साय डिडवाड़ी मोड़ नोल्था बस स्टैंड के पास एक कार सवार युवक के पैर मे गोली मारकर 45 हजार की राशि, एक सोने की चैन

व 22 फरवरी की साय जीटी रोड़ टोल प्लाजा के पास हथियार के बल पर एल्डिगो निवासी आयुर्वेदिक डाॅक्टर रितेश चहल से उसकी डस्टर गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।


इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि उपरोक्त लूट की वारदातों बारे जिला के थाना सैक्टर- 13/17 व इसराना मे अभियोग अंकित है। गहनता से पूछताछ करने व लूटी गई राशि, सोने की चैन व डस्टर गाड़ी बरामद करने के लिए गिरफतार आरोपी सुनील उर्फ भूरा को

माननीय न्यायालय मे पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से पानीपत के अतिरिक्त सोनीपत, जगाधरी, दिल्ली की  कुल 8 अपराधिक वारदातों को खुलाशा हुआ।

आरोपी से इन अपराधिक वारदातों का खुलाशा हुआ।

1.  16 फरवरी की साय आरोपी ने अपने  तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर डिडवाड़ी मोड़ नोल्था बस स्टैंड के पास  रोहतक के सैक्टर-2 निवासी विकाश खुराना के पैर मे पिस्तोल से गोली मारकर 45 हजार की राशि व सोने की एक चैन लूटने की वारदात को अंजाम

 दिया। वारदात बारे विकाश खुराना की शिकायत पर थाना इसराना मे भा.द.स की धारा 307, 379बी, 34 व आर्म्स एक्ट 25-54-59 के तहत अभियोग अंकित है।

2. आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर 22 फरवरी की साय जीटी रोड़ टोल प्लाजा के पास हथियार के बल पर एल्डिगो निवासी आयुर्वेदिक डाॅक्टर रितेश चहल से उसकी डस्टर गाड़ी लूटने की

वारदात को अंजाम दिया। वारदात बारे रितेश चहल कि शिकायत पर थाना सैक्टर-13/17 मे भा.द.स की धारा 307, 379बी, 34 व आर्म्स एक्ट 25-54-59 के तहत अभियोग अंकित है।

3. आरोपी ने करीब दो सप्ताह पहले साथियों के साथ मिलकर सोनीपत के फरमाणा गांव मे शराब ठेके के सामने पिस्तौल से

फायरिंग करते हुए स्वीफट कार सवार युवक से कार छिनने का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देने मे असफल रहे।

4. आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर करीब दो सप्ताह पहले दिल्ली के रिठाला से एक क्रेटा कार छिनने की वारदात को अंजाम दिया।

5. आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर करीब एक माह पहले सोहटी मे शराब ठेके पर लूट के इरादे से पिस्तौल से गोली चलाई।

6 आरोपी के साथियों ने करीब दो सप्ताह पहले गोहाना से एक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

7. आरोपी के साथियों ने जगाधरी से एक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

8.  आरोपी के साथियों ने दिल्ली मुंडका मैट्रो स्टेशन से एक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

9. आरोपी के साथियों ने नाथुपुर से प्लसर बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया।

10.  आरोपी के साथियों ने पीरा गढी दिल्ली से एक आई-20 का लूटने की वारदात को अंजाम दिया।

No comments:

Post a Comment