प्रकृति आपदा में फसल क्षति के मुआवजा की राशि 25 हज़ार रू प्रति हेक्टर करे सरकार : पूर्व मंत्री ने मांग की

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।



मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी क्षेत्र के ही मुस्तफापुर व दादर गांव में बीते दिनों ही प्रकृति आपदा से ही प्रभावित किसानों को ही संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की इस इलाके के किसान



मजदूर लगातार प्रकृति आपदा से त्रस्त हैं कभी जंगली जानवर के आतंक तो कभी बाढ़ और सुखाड़ फिर बरसात तूफान का लगातार शिकार बनते आ रहे हैं इससे ही  किसान पूरी तरह से आर्थिक एवं

मानसिक रूप से टूट चुके हैं और यदि सरकार इन्हें क्षति का पर्याप्त मुआवजा नहीं देगी ही तो ये खेती छोड़ रोटी के लिए प्रदेश पलायन कर जाएंगे।उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से ही किसान हित में शीघ्र

सभी नियमों को शिथिल करते हुए 25000रु प्रति हेक्टर फसल क्षति मुआवजा किसानो को देने की मांग की है व उन्होंने कहा कि कांटी व मड़बन क्षेत्र के 75% से अधिक किसानो का फसल बर्बाद हुआ है।



उन्होंने कहा है कि प्रकृति आपदा में अब फसल क्षति होने के ही उपरांत दी जाने वाली प्रति हेक्टेयर मुआवजा 13050 रुपया है जो कि पूरी तरह अपर्याप्त है और सरकार भी इस मुआवजे की राशि को

तत्काल किसान हित में प्रति हेक्टेयर 25 हज़ार रुपए को करें तभी किसान को राहत होगा फिर किसान अगले फसल की तैयारी कर सकेंगे।उन्होंने किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि आप समाज

के तपे तपाए वर्ग हैं आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम आपके साथ हैं हम लड़कर आप को मुआवजा दिलाएंगे।सभा की अध्यक्षता पूर्ब मुखिया अशोक पासवान ने किया।इस मौके पर दीनबंधु

कुशवाहा,संजय यादव,सोनू कुमार राम,वकील सहनी आदि कई किसानों ने इस सभा मे भाग लिया।


मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment