राजधानी नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह भट्टी ने कहा राष्ट्रपति महोदय के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए चार फरवरी को राज्यसभा में मैंने अपनी बात रखी भारत बनाने का अर्थ है एक ऐसा भारत ,जो पुरातन संस्कृति से जुड़ा हुआ हो पर वह इक्कीसवीं सदी के अनुकूल भी हो

एक ऐसा भारत, जहाँ पुरानी समस्याओं का समाधान निकालते हुए विकास की नई इमारत भी खड़ी की जाए. एक ऐसा भारत जिसमें गरीब, दलित, महिला, युवा, आदिवासी, पिछड़े तथा अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ने का अवसर हो. मैं कह सकता हूँ

कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपनी नीति, नीयत, कार्य योजना और कार्य पद्धति में समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया है। मोदी सरकार की दृष्टि में सबका साथ, सबका विकास है

और हाल ही में दिए गये पद्म पुरस्कारों में इसकी छाप भी दिखाई देती है. यह सरकार समाज के सभी वर्गों, क्षेत्रों तथा समुदायों की प्रतिभा और योग्यता की सही पहचान करने और उन्हें सम्मानित करने का कार्य कर रही है.

 आजकल कांग्रेस पार्टी के लोग संविधान की दुहाई देते हुए सवाल उठाने के अभ्यस्त हो गए हैं. अत: उन्हें पता होना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के नाते जब इस पार्टी की शपथ लेते हैं ,

तो हमारी पंचनिष्ठाओं में से दो प्रमुख निष्ठाएं हैं- सर्वधर्म समादर भाव और उसके साथ समता मूलक समाज की स्थापना। हमें संविधान का पाठ पढ़ाने वालों को नहीं भूलना चाहिए कि आपातकाल के दौरान उनकी पार्टी की सरकार ने संविधान की प्रस्तावना को ही बदल दिया था लोकतंत्र में जनादेश की महत्ता को हम हमेशा से मानते रहे हैं

. हार और जीत दोनों परिस्थितियों में हमने हमने हमेशा जनादेश का सम्मान किया, लेकिन कांग्रेस पार्टी पिछले पांच साल से जनादेश पर जिस ढंग से सवाल उठा रही है, वह लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है जम्मू- कश्मीर के विकास की बात हो अथवा पूर्वोत्तर राज्यों की प्रगति के उपायों का सवाल हो,

मोदी सरकार ने इसको न सिर्फ गंभीरता से लिया बल्कि प्रगति को नई रफ़्तार भी दी है. जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं तो हमें कुछ आंकड़ों पर गौर करना होगा. राज्य(UT) में 2018 तक केवल 3,500 घर "प्रधानमंत्री  आवास योजना" के अंतगर्त बने, पर दो साल के अंदर-अंदर उनकी संख्या बढ़ी और 24,000 मकान "प्रधानमंत्री आवास योजना" के अंतगर्त बनाये गये.

इस बार नैफेड ने जम्मू- कश्मीर से सेब की पूरी खरीद भी की तथा सरकार ने जम्मू कश्मीर किसानों को फायदा पहुंचाने का काम कियाहै। लेकिन कांग्रेस पार्टी को सिवाय अस्थायी रूप से मौजूद रहे अनुच्छेद 370 हटाने से इतनी आपत्ति है

 कि उन्हें राज्य(UT) में हो रहे बदलाव दिखाई नहीं देते. देश के विकास में 115 आकांक्षी जिलों का चयन करके उन्हें विकास के दौड़ में आगे लाने का प्रयास मोदी सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है. इस सकारात्मक पहल का तो सभी दलों को स्वागत करना चाहिए.

हम लोकतंत्र में असहमतियों के स्वर को स्वीकार करते हैं, किंतु यह भी ठीक नहीं कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता शाहीन बाग़ के उस मंच को समर्थन दें जहाँ छोटे बच्चों से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के लिए हिंसक बातें बुलवाकर तालियाँ बजाई जाती हों. लोकतंत्र में यह कतई उचित नहीं है.

No comments:

Post a Comment