मुज़फ़्फ़रपुर में रामजानकी मंदिर से लाखों की अष्टधातु की मूर्ति की चोरी

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।


कुढ़नी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर परयाँ की घटना ।
राम,सीता,लक्ष्मण ,हनुमान समेत पांच अष्टधातु की मूर्तिया को चुरा ले गए चोर ।
ग्रामीणों ने बताया करीब बीस लाख की थी मूर्ति ।

घटना कुढनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर परेया पंचायत के वार्ड छः स्थित प्राचीन रामजानकी मंदिर की है ।


जहां मंदिर के गर्भ गृह  में स्थापित रामजानकी,लक्ष्मण, हनुमान,समेत पांच अष्टधातु की मूर्तियां चोरो ने चोरी कर ली है ।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस छानबीन कर रही है ।


मंदिर समिति के सचिव उमेश कुंवर ने बताया कि 1974 में स्थापित मूर्तिया की कीमत 75000 रुपये थी वर्तमान में इसकी कीमत 20 लाख रुपये बतायी गयी है.

सूचना पर पहुची कुढनी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर मामले की छनबीन की।

बाइट-उमेश कुंवर मंदिर

 समिति के सचिव ।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment