आजकल साइबर क्रिमिनल ने एक नया तरीका निकाला है ,जो बहुत खतरनाक साबित हो रहा है




  आजकल साइबर क्रिमिनल ने एक नया तरीका निकाला है ,जो बहुत खतरनाक साबित हो रहा है | साइबर क्रिमिनल के द्वारा आपकी फेसबुक प्रोफाइल से आपकी फोटोडाउनलोड करके एक न्यू प्रोफाइल


बना दी जाती है और फिर उसमे उन्ही लोगो के फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जो आपकी ओरीजनल प्रोफाइल में हैं वह लोग आपकी प्रोफाइल समझ कर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सपेक्ट कर लेते है,


 उसके बाद साइबर क्रिमिनल द्वारा आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड लोगो को फेसबुक मेसेंजर के जरिये पर्सनल चैट में कहा जाता है कि मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया है और मुझे 


अर्जेंट पैसो की जरुरत है और एक *PAYTM न0* देता है | एक्सीडेंट की खबर सुनकर लोग जल्दी पैसा ट्रान्सफर कर देते हैं, और आपके साथ एक बहुत बड़ा फ्रॉड हो जाता है |

अपनी लिस्ट में जितने भी दोस्त है सबको एक मेसेज भेज दें की ऐसी कोई चैट आये तो कोई पैसा ट्रान्सफर न करें, ऐसा कोई भी मैसेज प्राप्त होने पर उक्त व्यक्ति से जिसकी प्रोफाइल से मैसेज आया है उस से फ़ोन के माध्यम से इस बात की तस्दीक अवश्य करें।

सजग रहें सतर्क रहें। आपकी जागरूकता प्रथम बचाव है।

हरिद्वार पुलिस की नई राजकीय



No comments:

Post a Comment