पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने 2020 विधानसभा चुनाव कांटी क्षेत्र से निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने 2020 विधानसभा चुनाव कांटी क्षेत्र से निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान।

मुज़फ़्फ़रपुर जिला के ही कांटी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने हेतु ही संघर्ष के संकल्प के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय महा-समागम संपन्न हुआ।
बता दें कि आज के ही इस महा-समागम में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में ही पूर्व मंत्री अजीत कुमार को दलों के ही दल-दल के बजाये निर्दलीय चुनाव लड़ने का आग्रह किया है

 जिसको पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने भी निर्दल चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए आज से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर देने को कहा।


इसके पूर्व स्थानीय पानापुर हाईस्कूल के ही मैदान में आहूत महासमागम का उद्घघाटन पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने ही संत रविदास जी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया व उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हम सब को ऐसी कोई गलती नहीं करनी है


 जिससे समाज के ग़रीबों व कांटी के सम्मान पर बट्टा लगे।उन्होंने संत रविदास जी को सामाजिक समरसता का मिसाल बताते हुए कहा कि आज ज़रूरत है कि हम उनके विचारों को अपनाकर खंडित समाज को एकजुट कर हर एक चुनौतियों का सामना करें।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकरगिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment