देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे SSB जवानों ने बड़े धूमधाम से मनाया नव वर्ष


 आज दिनांक 01/01/2020 को  वाहिनी मुख्यालय परिसर दोमुहनघाट में नव वर्ष का स्वागत बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर कार्मिक के पत्नी के लिए म्यूजिकल चेयर(musical chair) तथा बच्चों के लिए जलेबी रेस का आयोजन किया गया। खेल में जीते हुए प्रतिभागियों को कार्यवाहक कमान्डेंट श्री जीत लाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
          एसएसबी 66वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री जीत लाल ने सभी को नए साल की बधाई दिए और कहा कि एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध को रोकने के साथ ही कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाता है। स्थानीय युवकों को रोजगार दिलाने के लिए तरह-तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है। पिछले वर्ष को लें तो एसएसबी ने जब्त की 26 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध सामग्री जब्त की तथा सौ से अधिक तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
एसएसबी 66वीं वाहिनी के अन्दर में 58 किलोमीटर भारत-नेपाल  सीमा की पहरेदारी का दायित्व है। दोनों देशों की सीमाएं काफी महत्वपूर्ण हैं।
          इस दौरान श्री राजु कुमार सॉ,DSP नौतनवा और IB के अधिकारी नए साल का बधाई देने कैम्प परिसर में आये थे।
कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट श्री रितेश कुमार, निरीक्षक गुलाव भा जडेजा, सहायक उप निरीक्षक अर्जुन सिंह के अलावा तमाम कार्मिक व कार्मिक के परिवार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment