पाकिस्तान के खिलाफ क्यों विरोध नहीं करते कुछ लोगों भारत के पाकिस्तान की करतूतों जब पूरी दुनिया 70 साल के कारनामों खिलाफ धरना प्रदर्शन क्यों नहीं करतें पीडितों को नागिरकता देने के लिए कानून की व्यवस्था के लिए संसद भवन मे बनाया देशहित को देखकर और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करना चाहिए कुछ बन्धुओं को

इस बिल के तहत कोई भी हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने के नियमों में ढील देने का प्रावधान है.

इन अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता उसी सूरत में मिलेगी*, *अगर इन तीनों देशों में किसी अल्पसंख्यक का धार्मिक आधार पर उत्पीड़न हो रहा हो. अगर आधार धार्मिक नहीं है, तो वह इस नागरिकता कानून के दायरे में नहीं आएगा.*  *केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को जुर्माना भरना चाहिए सार्वजनिक क्षेत्र संपत्ति का किसी दुकान का बस मोटरसाइकिल को नुकसान हुआ है तो नुकसान करने वालों  दोषियों  से जुर्माना वसूला जाना चाहिए*
 *इन लोगों का जिन लोगों का नुकसान हुआ है प्रदर्शनकारियों द्वारा उनसे उतना ही जुर्माना वसूल हो जाना चाहिए और जिसका जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई प्रदर्शनकारियों से होना चाहिए और उन्हें भुगतान होना चाहिए दुकानदारों को एवं बस मोटरसाइकिल  उसकी भरपाई कभी भी कोई भी सर्वजनिक संपत्ति को पहुंचाने की कोशिश नहीं करेगा भविष्य में कोई भी* *आए दिन कुछ लोगों के धरना एवं प्रदर्शनकारियों द्वारा हमारे देश की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान किया जाता है और किसी किसी विचारे दुकानदारों दुकानों में टूट-फूट करते हैं अग्नि कांड जैसी किसी किसी व्यक्ति के वाहनों में आग लगाने जैसी खबरें मिलती-जुलती रहती हैं यह घटना है कम हो जाएंगी अगर सरकारे असामाजिक तत्व जैसे लोगों से जुर्माना वसूलना चालू कर देंगे सरकारी फिर कभी भी ऐसी समस्या हमारे देश में नहीं आएंगी*

*देशहित मे शुभचिंतक आपका अपना*
*चन्द्रेश रघुवंशी आरोन*
*मो* *9669951423*
*मो*  *9425749097*

1 comment: