पयागपुर बहराइच निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कौशल केन्द्र के बच्चों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

कृष्णपाल सिंह संवाददाता

 पयागपुर बहराइच-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पयागपुर स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के बच्चों द्वारा एक मतदाता  जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें संस्था के  बच्चो के साथ स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में आज मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर कौशल केन्द्र से  मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो बस स्टॉप स्थिति थाना परिसर होते हुए इकौना मार्ग स्थित काली माता मन्दिर होते हुए कौशल केन्द्र पर समाप्त हुइ रैली के पयागपुर थाना परिसर पहुंचने पर 

प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज व क्राइम इंस्पेक्टर पारस प्रसाद ने उपलब्ध सुरक्षा कर्मियों के साथ स्वागत कर सुरक्षा हेतु पुख्ता व्यवस्था उपलब्ध कराई
इस अवसर पर केन्द्र के बच्चो  ,व उपस्थित जन मानस को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र के मैनेजर गौरव भरद्वाज ने लोगो से अपील की कि कोई भी व्यक्ति धन के प्रलोभन में आ कर मतदान ना करे ,उन्होंने कहा कि हमे निर्भीक होकर, जाति धर्म मत मजहब से ऊपर उठकर राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर शैलेन्द्र श्रीवास्तव बृजेश ओझा राजेश गणेश मनोज कोमल मिश्रा अमित  विक्रम राकेश श्रीवास्तव शिवम विवेक राजेश सूरज चंचल  महेश मिश्रा सहित तमाम  छात्र छात्राओ की उपस्थिती रही

No comments:

Post a Comment