एमवीएन विश्वविद्यालय ने गणतंत्र दिवस को बड़े अनूठे तरीके से मनाते हुए श्री बालाजी सेवार्थ के सौजन्य से नसीब विहार दिल्ली में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया


फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट

एमवीएन विश्वविद्यालय ने गणतंत्र दिवस  को  बड़े  अनूठे तरीके से मनाते हुए श्री बालाजी सेवार्थ के सौजन्य से नसीब विहार दिल्ली में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच रक्त शर्करा जांच,रुधिरवर्णीका जांच, रक्तचाप जांच, शरीर द्रव्यमान सूचकांक इत्यादि को किया गया|
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता धजय खारी, पंडित एमएन शास्त्री, एडवोकेट श्री राजेश बंसल, बालाजी सेवार्थ के अध्यक्ष अमित  झा, एवं फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने झंडा फहराकर किया|  डॉ तरुण विरमानी ने कहा कि किसी भी उत्सव को मनाने का सबसे अच्छा तरीका जनसेवा है  इसलिए प्रतिवर्ष इस अवसर पर हम इस प्रकार के शिविर लगाते हैं|
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर के लिए जो भी आवश्यक चीजें होंगी हम  मुहैया कराएंगे|  शिविर की टीम के मुख्य सदस्य अश्वनी शर्मा, साहिल शर्मा, दिव्यांशु एवं गजेंद्र रहे जिसमें 220 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई| श्री बालाजी सेवार्थ कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त वस्त्र एवं  अनाज का वितरण किया गया|
बालाजी सेवार्थ के अध्यक्ष अमित झा ने टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगाते रहे| इस अवसर पर मुख्य रूप से पंकज शर्मा, दिवाकर सिंह, प्रवीण बसोइया, प्रदीप शर्मा, शूरवीर, अशोक शर्मा, विनोद झा, वंदना झा, अंकिता राय, संध्या देवी, दीपक शुक्ला, विवेक सिंह एवं प्रभाकर झा उपस्थित रहे|

No comments:

Post a Comment