बनविभाग द्वारा तीन दिवस के अनुभूति शिविर का हुआ समापन

नौरादेही के बन विभाग के  आला अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियो के साथ स्कूली बच्चे रहे कार्यक्रम मै मौजूद

देवरी - मध्यप्रदेश शासन  बन विभाग द्वारा बर्ष 2019-20 प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविरो का आयोजन तीन दिबस 10जनबरी 2020 से लेकर 13जनवरी 2020 तक देवरी क्षेत्र के खेरमाता  सिल्कुही वेरियर गेम परिक्षेत्र नौरादेही मै किया गया । जिसमे शिविर के अंतिम दिन  मुख्यअतिथि केबिनेट मंत्री हर्षयादव जी की भाभी डॉ
श्रीमतिसंगीता यादव पूर्व सरपंच रसेना रही व बिशिष्ठ अतिथि अंचल आठया जनपद अध्यक्ष , केबिनेट मंत्री के बडे भाई चन्द्रभान यादव जी जी,आशीष बाबा राजोरिया जी जनभागीदारी  समिति अध्यक्ष  नेहरू कॉलेज देवरी रहे। शिविर मै क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल बारह, रसेना ,झमारा आदि के बच्चे बच्चियाँ अपने स्कूल शिक्षको के साथ प्रशिक्षण लेने आये व शिविर मै तीन दिवस उपस्थित रहकर बन के बारे मै बन विभाग के अधिकारीयो से समस्त जानकारी प्राप्त की । शिविर के अंतिम दिन समापन पर  बन विभाग द्वारा अतिथियो का स्वागत व बच्चो को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र बितरित किये गये।
कार्यक्रम को मुख्यअतिथि डॉ  श्रीमतिसंगीता यादव जी ने संबोधित करते हुये कहा कि पयार्वरण को सुरक्षित रखना हम सब का प्रथम कर्तव्य है हम सभी  को अपने जीबन मैं वृक्षो को लगाना चाहिये तथा उन वृक्षो की कटने से रक्षा   भी करनी  चाहिये तब ही हमारा कर्तव्य पूरा होगा। जनपद अध्यक्ष अंचल आठया ने कहा  बनो से ही हमारा जीवन निर्भर करता है जीवन काल मै बनो के हरे भरे वृक्षो  से ही हमे स्वच्छ वातावरण मिलता है। चन्द्रभान यादव जी ने कहा कि पर्यावरण बह फैला आवरण है जो पृथ्वी  के चारो तरफ फैला हुआ है बिना पर्यावरण के मानव जीवन संभव नही है।
आशीष बाबा राजोरिया जी ने कहा कि बन विभाग द्वारा यह शिविर लगाया गया बडा सराहनीय कार्य है इसके माध्यम से बच्चो को बनो से संबंधित जानकारी व प्रशिक्षण मिला । बच्चो को पयार्वरण की जानकारी मिली इसके लिये सभी बन बिभाग के अधिकारी कर्मचारीयो को धन्यवाद देता हू ।ऐसे शिविरो से बच्चों को पर्यावरण के बारे मै जानकारी मिलती है
जिससे बच्चे पर्यावरण के महत्व समझ सके ।  शिविर व प्रशिक्षण  कार्यक्रम मै बन बिभाग के नौरादेही एस डी ओ  एस के प्रजापति पूर्व एसडीओ  मुकेश राठौर ,वीके मिश्रा व रेंजर निखलेश शर्मा के साथ राजेन्द्र राय ,संदीप श्रीवास्तव
लाखनसिह अहिरवार ,अमरसीग गौड ,खखरिया सरपंच ,वीरेन्द्र यादव झमारा सरपंच शिक्षक  शिक्षिका मै वी एल ध्रुवे ,मोहनी यादव ,आरति आठया , अक्षय यादव ,शिवनारायण आठया  ,त्रिबेन्द्र जाट ,संतोष विश्वकर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधिगण पत्रकार गण के साथ छात्र छात्राये व ग्रामीणजन बडी संख्या मै उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment