भारतीय किसान यूनियन ने ब्लॉक कोतवाली में अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन



 ऋषि त्यागी बिजनौर


कोतवाली देहात : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओ ने वन विभाग द्वारा गुलदार को मारने वाले 80 लोगों व किसानों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे की निंदा करते हुए उसे खत्म करने, गुलदार के हमले से मरे 6 लोगों के बाद भी वन विभाग  द्वारा उसे आदमखोर घोषित कराकर न मारने पर डी एफ ओ के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने व 
आवारा पशु को न पकडवाने समेत  किसानों का गन्ना भुगतान विभिन्न समस्याओं को लेकर बी डी ओ कार्यालय में ताला बंदी कर दी ओर आवारा पशुओं को कार्यालय के सामने बांध कर धरने पर बैठ गये।  मौके पर एसडीएम नगीना  अशोक कुमार मौर्य  नगीना पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह  खंड विकास अधिकारी अमरीश कुमार व  वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके  पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए  कहा लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा यह धरना प्रदर्शन  डटे रहेंगे

No comments:

Post a Comment