मुजफ्फरपुर जिला में 19 जनवरी को बनने वाली ही विशाल मानव श्रृंखला को सफल बनाने के मद्देनजर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग की गई

मुज़फ़्फ़रपुर में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त रूप ब्रीफिंग किया जिसमें में डीडीसी व अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी व सभी बीडीओ सभी सीओ/सीडीपीओ उपस्थित थे।इस बैठक में मानव श्रृंखला के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने इसको लेकर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था पेयजल व शौचालय की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया।इस बैठक में रूट मार्किंग सेक्टर सब सेक्टर जोनल के साथ बैठक जनप्रतिनिधियों एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ किये गए बैठक की समीक्षा की गई।डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि अब समय कम है,अतः युद्धस्तर पर कार्य करें।सभी पदाधिकारी अपना सौ प्रतिशत दें।


मुज़फ्फर पुर,बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment