संबिधान की हिफाजत हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है-अब्दुल हामिद



मानवता ईश्वर के लिए कल्याण संस्था परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने
सी एबी और एनआरसी के विरोध में चल रहे पूरे देश में प्रदर्शन को देखते हुए चिंता जाहिर की है हामिद ने देश में जल रही आग को रोकने की सभी देशवासियों से अपील की है हामिद जीने मीडिया कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जो भी भारतीय युवा छात्र या आम आदमी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं

 वह संविधान के दायरे में ही आंदोलन करें ना कोई उग्र फैलाएं नाही किसी को नुकसान पहुंचाएं हम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नक्शे कदम पर संविधान में के दायरे में रहकर ही अपने हक की आवाज को उठाएं हामिद ने सीएबी एवं एनआरसी को संबिधान बिरोधी विचारधारा बताया है एवं देश की जनता से अपील भी की है की जातिवादी धर्म विभाजन को हमें और आपको नहीं मानना है

 यह विचारधारा देश को तोड़ने का काम करेगी देश को कमजोर करने का काम करेगी एवं देश की एकता अखंडता भाईचारे को खत्म करेगी मानवता ईश्वर के लिए कल्याण संस्था परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल हमीद जीने सी ए बी एवं एनआरसी बिल का विरोध करने के लिए देश की आवाम से अपील करते हुए कहां है की एनआरसी एवं सीएबी मैं रजिस्ट्रेशन ही ना कराएं और और एनआरसी को एवं सीएबी  को सांप्रदायिक ना बनने दें एवं देश में अमन और शांति भाई चारा बनाए रखने में भी सभी सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment