दूल्हा-दुलहन ने पहनाई प्याज-लहसुन की वरमाला

वाराणसी



 प्याज की आसमान छूती कीमतों को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना रखा है।

 ऐसे में वाराणसी में एक जोड़े ने शादी के दौरान प्याज और लहसुन की बनी वरमाला पहनाकर अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज कराया।

 इस शादी में दूल्हा और दुलहन ने तो एक दूसरे को प्याज-लहसुन की वरमाला पहनाई, जबकि मेहमानों ने भी प्याज की टोकरी गिफ्ट किया।



 शादी में आए एक रिश्तेदार ने बताया, पिछले एक महीने से प्याज का दाम आसमान पर जा पहुंचा है।

ऐसे में लोग प्याज को सोने की तरह अनमोल मानने लगे हैं। इस शादी में भी दूल्हा और दुलहन ने प्याज और लहसुन से तैयार वरमाला पहनाया।

 समाजवादी पार्टी से जुड़े सत्य प्रकाश ने बताया, नए शादीशुदा जोड़े ने प्याज की कीमत के खिलाफ विरोध दर्ज कराने का अनूठा तरीका खोजा।

 दूल्हे-दुलहन ने प्याज सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमत के खिलाफ एक संदेश देने के लिए इस तरीके को इजाद किया।

No comments:

Post a Comment