नए साल मे इस अधूरे वचन को पूरा करेगी कमलनाथ सरकार

ब्रेकिंग न्यूज मध्यप्रदेश भोपाल
दिनांक 31/12/2019 🇮🇳 🇮🇳
रिपोर्ट कृष्ण पाल सिंह संवाददाता
लखनऊ एजेंसी उत्तर प्रदेश भारत इंडिया सत्य मेव जयते



एक साल पूरा होने के बावजूद प्रदेश की कमलनाथ सरकार चुनाव के दौरान जनता से किए वादो को पूरा नहीं कर पाई है।लेकिन अब नए साल मे अपने वचन निभाने जा रही है।खबर है कि नए साल मे सरकार ने सरकार ने दो चरणों मे मुख्यमंत्री विवाह और निकाह योजना की राशि वितरण का फैसला लिया है।
दरअसल,कांग्रेस ने अपने वचन पत्र मे वादा किया था कि मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना के तहत शादियाँ कराने वाले जोड़ो को 28 हजार रुपये की बजाय 51 हजार रुपये दिए जाएंगे। लेकिन साल बीत जाने के बावजूद सरकार अपने वचन को पूरा नहीं कर पाई । कभी बजट रोड़ा बना तो कभी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लेकिन अब एक साल बीत जाने के बाद सरकार अपना वचन निभाने जा रही हैं सरकार ने फैसला किया है।कि वह दो चरणों मे मुख्यमंत्री विवाह और निकाह योजना की राशि वितरण करेंगी ।हाल ही मे सामाजिक न्याय विभाग ने अनुपूरक बजट मे 153 करोड़ की जगह मिले 65 करोड़ 29 हजार 200 से ज्यादा जोड़ो को बराबर-बराबर बांटी जाएगी ।पहले चरण मे 20 हजार रुपये दिए जाएंगे,अगले चरण मे बाकी बची हुई राशि सबको मिलेगी। ये संदेश पूरे उत्तर प्रदेश जनहित मे जारी है।

         अज्ञा से
   उत्तर प्रदेश सरकार
   द्वारा मान्यता प्राप्त प्रेस
     कृष्ण पाल सिंह
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश जिला मुख्यालय प्रेस    पत्रकार लखनऊ उoप्रo           
WhatsApp No  👏🏻🙏 🇮🇳7318578534

No comments:

Post a Comment