राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण महिलाएं कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के माध्यम से लाभ उठा रही हैं

झिंझाना 31 दिसंबर। ।
   करनाल हाईवे पर स्थित गांव  अहमदगढ़ में मंगलवार  को आयोजित आयोजित  प्रशिक्षण शिविर  के समापन  अवसर पर  महिलाओं को  प्रमाण पत्र  वितरित करते हुए, समूह के  डायरेक्टर कांति राठी ने  उक्त उद्गार व्यक्त किए ।

 उन्होंने शासन स्तर पर  चलाए गए इस अभियान  से  हर ग्रहणी को जुड़कर  विभिन्न प्रकार के   प्रशिक्षण प्राप्त  करने के लिए भी आगे आने का आह्वान किया।
    आजीविका से जोड़ने के लिए आरo सेट्टी ग्रुप के माध्यम से 31 महिलाओ को महिला दर्जी का एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण , करनाल हाईवे पर स्थित गांव अहमदगढ़ में  दिया जा रहा था।

 जिसमें समूह की महिलाओ को विभिन्न प्रकार के परिधानों को  सीलने का प्रशिक्षण दिया गया ।

शिविर के समापन पर आज मंगलवार को प्रशिक्षु महिलाओं को उनकी कुशल सिलाई करने का प्रमाण पत्र आर सेट्टी के डायरेक्टर कांति राठी एवं जिला मिशन प्रबंधक पंकज कुमार द्वारा वितरित किए गए । इस अवसर पर प्रमाण पत्र पाकर महिलाओ के चेहरे खिल उठे। इस

प्रशिक्षण से महिलाए अपनी आजीवका कर अपने परिवार की आय में वृद्धि कर सकेंगी, जो मिशन की प्राथमिक है l 

इस अवसर पर मिशन  से श्रीमती कविता  व हर पाल सिंह एवं बावरिया कल्याण समिति के अध्यक्ष हर जीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त कर शासन की इस योजना की जमकर तारीफ की। प्रशिक्षु रेनू , रेखा , विधादेवी ,  सोनी , कोमल आदि महिलाये उपस्थित  रही l
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment