क्रांतिकारी संस्था आप और हम ने मनाया क्रांतिकारियों का बलिदान दिवस


 कानपुर  शिक्षक पार्क में दिनांक  19/12/2019 दिन वीरवार को क्रांतिकारी संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  की ओर से काकोरी कांड के महान क्रांतिकारी शहीद पंडित

 राम प्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह अशफाक उल्ला खां का बलिदान दिवस बड़े उत्साह मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बी बी एस बेदी ने की

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माननीय श्री महेंद्र नाथ शुक्ला उप  सभापति नगर निगम कानपुर श्री शुक्ला  एवं श्री बीएस बेदी ने क्रांतिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री महेंद्र नाथ शुक्ला जी का साल देकर सम्मानित किया और संस्था की ओर से गरीबों को कंबल वह वस्त्र वितरण किए श्री शुक्ला ने कहा आज महान क्रांतिकारियों के

 बलिदान दिवस पर संस्था ने गरीबों को वस्त्र देकर क्रांतिकारियों का बलिदान दिवस मनाया है इसी तरह हर सामाजिक संगठन व पार्टी नेताओं को मनाना चाहिए आज क्रांतिकारियों की देन है हम लोग आजादी की खुली सांस ले रहे हैं

श्री बीएस बेदी ने अपने संबोधन में कहा 8 क्रांतिकारियों के बलिदान को देशवासियों ने भुला दीया यह बड़ा दुख का विषय है जिन लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर यह देश को गुलामी बेड़ियों से मुक्त कराकर देशवासियों को आजादी की खुली सांसे थी आज जो भी सत्ता की आसींनकुर्सी पर बैठे हैं

वह हमारे महान क्रांतिकारियों की ही देन है जो इस देश में सम्मान तो दूर उनके नाम तक को भुला दिया संस्था इनके सम्मान में संपूर्ण भारतवर्ष मैं मुहिम चलाए हुए हैं

और इनके इतिहास और बलिदान को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है संस्था की मांगे हैं जो सरकार नाम परिवर्तन कर रही है वह इनके नामों पर किया जाए तो ज्यादा अच्छा है
संस्था के महासचिव हरमीत कौर ने समाजसेवी महिलाओं को  सम्मानित किया
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी गण श्री बी एस बेदी , श्री महेन्द्र नाथ शुक्ला , श्रीमती  हरमीत कौर महासचिव , श्रीमती शालिनी कपूर जिला अध्यक्ष महिला , श्रीमती जोगिंदर कौर , श्री मनोज कुमार मिश्रा पूर्वी प्र प्रभारी , श्री ज़ाकिर खान , कैंट अध्यक्ष ,  श्री सन्नी बाल्मीकि कैंट उपाध्यक्ष ,  श्री जयप्रकाश गोतम श्री रविशंकर हवेलकर , श्री रफत महमूद ,श्रीमती मीताराज , श्रीमती सीमा गुप्ता , श्रीमती मुन्नी देवी , श्रीमती  निशी बेदी  आदि

No comments:

Post a Comment