जिले में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने, ग्रामीणांचल के प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें सम्मान देने के लिए सर्व शिक्षा सेवा समिति दुआरा रविवार को प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन जिले भर में किया गया

सग़ीर ए ख़ाकसार/वरिष्ठ पत्रकार
बलरामपुर । ।गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसापलईडीह स्थित स्वयं सेवी संस्था  "सर्व शिक्षा सेवा समिति दुआरा  2014  से  प्रतिवर्ष"प्रतिभा खोज परीक्षा"का आयोजन किया जा रहा है।
 संस्था के मैनेजर  शाहिद आलम जी ने बताया कि इस वर्ष भी संस्था  द्वारा "प्रतिभा खोज परीक्षा "का आयोजन ,

 जिले के तुलसीपुर ,गैंसड़ी ,पचपेड़वा ,जैतापुर, गनेशपुर, सिंहमोहनी आदि के विभिन्न्न  स्कूलों में बनाये गए कुल 14 परीक्षा केंद्रों  रविवार को11 बजे से अपराह्न 1 बजे के मध्य परीक्षा संपन्न हुई।जिसमें  कुल जिले के 2568 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । संस्था के अध्यक्ष अरुण शुक्ला ने बताया कि सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर सम्मानित भी किया जाएगा।शुक्ला ने बताया कि संस्था अति निर्धन बच्चों को शिक्षा का अवसर भी उपलब्ध कराती हैं।उन्होंने बताया कि संस्था के प्रयास से जे एस आई स्कूल ,पचपेड़वा के अलावा अन्य कई स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा  उपलब्ध करायी जा रही है।

No comments:

Post a Comment