सिरसा के रानियां में बाल्मीकि बस्ती वार्ड 13 में जमा गन्दे पानी ने मोहल्लेवासियों का जीना किया दूभर

रानियां (डा.खुराना)) शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित वाल्मीकि मोहल्ला, रिलायंस कंपनी मोबाइल टावर के पास ओवरफ्लो सीवरेज के गंदे पानी ने मोहल्ला वासियों का जीना दूभर कर रखा है l वार्डवासी मुकेश कुमार, मुंशी राम, सोनू कुमार, बलवान सिंह, नाजर, रिंकू, सुखदेव सिंह, राजाराम, बूटा सिंह, संदीप कुमार ने बताया कि गंदे पानी की बदबू के कारण लोगों का घरों में रहना  दूभर हो रहा है l वार्ड वासियों ने बताया कि  गली में गंदा पानी बिखर जाने के कारण आने जाने वाले राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण बना हुआ है l गंदे पानी पर मक्खी मच्छर बैठने से वार्ड वासियों में बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है l हालांकि मोहल्ला वासियों ने बार-बार इस समस्या की शिकायत संबंधित विभाग के स्थानीय व जिला के उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है l परंतु सिवाय आश्वासन के कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है l जिस कारण मोहल्ला वासियों को जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ काफी भारी रोष है l  वार्ड वासियों ने बताया कि उन्होंने संबंधित विभाग के स्थानीय जेई, एसडीओ सहित जिला के आला अधिकारियों को समस्या संबंधी कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया है l परंतु अभी तक उक्त समस्या जस की तस बनी हुई है l  वार्ड वासियों ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से समस्या को जल्द से जल्द हल करने की गुहार लगाई है l

No comments:

Post a Comment