आज दिनांक 03/11/2019 को ग्राम- गढ़ी भक्ति , टूण्डला (फिरोजाबाद) में माता अहिल्याबाई होल्कर प्रोत्साहन नव यूथ , टूण्डला के तत्वावधान में पाल, बघेल,धनगर के उत्तीर्ण
छात्र/छात्राओं व नव नियुक्त (सरकारी कर्मचारियों) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्री बनवारी लाल बघेल व श्री अनार सिंह बघेल ने की।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बहुत दूर दराज से चलकर आये श्री राजेश बघेल"कवि",श्री अरविन्द अलवेला" गायक" कू० सरोज बघेल, इटावा से चलकर आये रवि पाल सैनिक "कवि", अन्तर्राष्ट्रीय फुटवाल खिलाड़ी कु नीलू धनगर, निहाल सिंह बघेल, अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस के सूत्र धार
श्री सुरेश बघेल (वृन्दावन वासी),कु ० बबली धनगर ने अपने-अपने अन्दाज में कार्यक्रम को रोचक ही नहीं बनाया बल्कि कार्यक्रम में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं रखी, भाई दिलीप बघेल जी ने संचालन की बागडोर संभालने के साथ साथ कार्यक्रम को बीच-बीच में ऊर्जा देने काम करते रहे।
यूथ के अध्यक्ष पवन बघेल एवं सभी सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संजय पाल
चीफ व्यूरो आगरा मण्डल
छात्र/छात्राओं व नव नियुक्त (सरकारी कर्मचारियों) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्री बनवारी लाल बघेल व श्री अनार सिंह बघेल ने की।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बहुत दूर दराज से चलकर आये श्री राजेश बघेल"कवि",श्री अरविन्द अलवेला" गायक" कू० सरोज बघेल, इटावा से चलकर आये रवि पाल सैनिक "कवि", अन्तर्राष्ट्रीय फुटवाल खिलाड़ी कु नीलू धनगर, निहाल सिंह बघेल, अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस के सूत्र धार
श्री सुरेश बघेल (वृन्दावन वासी),कु ० बबली धनगर ने अपने-अपने अन्दाज में कार्यक्रम को रोचक ही नहीं बनाया बल्कि कार्यक्रम में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं रखी, भाई दिलीप बघेल जी ने संचालन की बागडोर संभालने के साथ साथ कार्यक्रम को बीच-बीच में ऊर्जा देने काम करते रहे।
यूथ के अध्यक्ष पवन बघेल एवं सभी सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संजय पाल
चीफ व्यूरो आगरा मण्डल
No comments:
Post a Comment