मया बाज़ार। मया टांडा सम्पर्क मार्ग पर ग्रामसभा सराय सागर के मजरे जिगिनिया गांव में स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद जाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर जिगिनिया सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी खादिमे अवामुन्नास मुबारक अली इदरीशी की सरपरस्ती में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की याद में मनाया गया।तथा मौलाना आबिद अली फूलपुरी ने पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के बयानात पेश किए। पूरे मुल्क में अमन चैन कायम रहने की दुआएं मांगी गई । इस अवसर पर मास्टर राहत अली सलमानी, मोहम्मद नसीम शाह वारसी , मोहम्मद कैफ उर्फ आफताब, सिकन्दर अली, वारिस अली, मोहम्मद अंसार, एवं मोहम्मद मेराज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत फरमाई।
No comments:
Post a Comment