महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न दिलाने के लिये राष्ट्रीय सैनी सभा का संकल्प, यू पी से किया गया आगाज

उत्तर प्रदेश के शामली से  महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न दिए जाने के संकल्प के साथ 
राष्ट्रीय सैनी सभा ने अभियान के शुरुआत यू 0पी0 के शामली से कर दिया है। 
 साथ ही राष्ट्रीय सैनी सभा ने देश में फैली बुराइयों का विरोध करने की भी शपथ लेकर समाज में कन्या भ्रूण हत्या

 करने और करने वालो का  कड़ा विरोध जता बहिष्कार का आह्वान किया
यू0पी0 के जनपद शामली के एक रेस्टोरेंट पर राष्ट्रीय सैनी सभा की  बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मा0 नरेश सैनी को सर्वसम्मति से चुना गया। इसके बाद नरेश सैनी ने अपने पदाधिकारियों की घोषणा की।
 इस आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सैनी ने बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय सैनी सभा समाज के पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने का काम करेगा और
समाज में फैली बुराइयों का कड़ा विरोध करेगा। समाज के मेधावी छात्रों को
शिक्षा, तकनीकी व सामाजिक स्तर पर ऊंचा उठाने के लिए राष्ट्रीय सैनी समाज सभा प्रतिबद्ध है।

 उत्तर प्रदेश के शामली से  महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न दिए जाने के संकल्प के साथ
महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न  दिलाने के लिये  राष्ट्रीय सैनी सभा का संकल्प,  यू पी से किया गया  आगाज 
राष्ट्रीय सैनी सभा ने अभियान के शुरुआत   यू पी के शामली से कर दिया है 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनी सभा  के उत्तर प्रदेश राज्य के अध्यक्ष की कमान

 ब्रजबन्धु सैनी एडवोकेट को सोपी गयी तो   महामंत्री का दायित्व  प्रवीण सैनी शामली को सौपा गया ।
साथ ही यू पी के शामली जिले के अध्यक्ष के रूप में डॉ अरविंद सैनी व महामंत्री रामकुमार सैनी को घोषित किया गया ।
साथ ही  पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की, कि वे राष्ट्र हित में व समाज हित में हमेशा कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि समाज में कन्या भ्रूण हत्या को लेकर राष्ट्रीय सैनी सभा कड़ा विरोध करेगा और इसके प्रति लोगों को जागरूक करे



 लगातार पूरे देश में समाज की फैली बुराइयों को दूर करने के लिए जागरूक अभियान चलाए जाएंगे। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया। अन्य कार्यकर्ताओं ने भी संगठन को संगठनों की शर्तों के अनुसार आगे बढ़ाने की काम करने पर चर्चा की।

राष्ट्रीय सैनी सभा ने सवाल उठाते हुए कहा कि   भारत मे सामाजिक उथान के लिये   महात्मा ज्योतिबा फुले के द्वारा आंदोलन कर समानता के जो प्रयास किये गए उसको अभी तक कि सरकारों ने नजर अंदाज किया है । बाते सभी ने की है लेकिन सम्मान किसी ने नही दिया है   । महात्मा ज्योतिबा फूले को  भारत रत्न दिए जाने  की  मांग की चिंगारी   यू पी के शामली से  उठी है ।

 नरेश सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सैनी सभा

 डॉक्टर नीरज सैनी,
एक्सक्यूटिव मेम्बर राष्ट्रीय सैनी सभा


विनीत सैनी एक्सक्यूटिव मेम्बर राष्ट्रीय सैनी सभा

No comments:

Post a Comment