हिन्दुस्तान एशिया 2020 के ऑडिशन कार्यक्रम में युवक व युवतियों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
*लखनऊ*। लखनऊ के कपूरथला रोड कोको कैफे कैरेबियन में शुभ आइकोनिक मॉडलिंग इंटरप्राइजेज के द्वारा आयोजित एक आडिशन हुआ जो कि मि० मिस० & मिसेज० हिन्दुस्तान एशिया 2020 के आडिशन कार्यक्रम को मुद्रिक करने के लिए हुआ, जिसके अयोजक शुभम मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रांजल मिश्रा, सह-संयोजक रंजीता स्वरूप और डायरेक्टर मुकेश दुबे रहें, इस ऑडिशन में लखनऊ तथा लखनऊ से बाहर के युवक और युवतियों ने भी परफॉर्म किया और अपनी स्किल भी दिखाई, जिनको सेलेब्रिटी मिया लाक्रा जो कि एमटीवी चैनल के फ़ेमस शो स्प्लिट्सविला सीजन 8 और 9 में उपस्थित थी उन्होंने वहां पर युवक और युवतियों की परफार्मेंस पर जज किया
उनके साथ मे प्रीति नरूला, प्रीति कुमार, साजिद अहमद कुरैशी, श्रद्धा द्विवेदी, नौशाद खान, रश्मि धवन और हरप्रीत कौर ने किया था और साथ ही युवाओ को मॉडलिंग के गुर भी सिखाये,
इसके अतिरिक्त एसिड अटैक पीड़ितों, गरीब बच्चों, वृद्धाआश्रम के माता-पिता को सहारा प्रदान करने और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने की विचारधारा रखते हुए कार्यक्रम का संपादन किया गया जो कि उन्नति फाउंडेशन के सहयोग से संभव हो सका, जिसकी झलक ऑडिशन में भी दिखाई दी और आयोजक शुभम मिश्रा ने बताया कि इस आडिशन में मेरे साथ सभी का योगदान रहा है जिसमें जी तोड़ मेहनत की गई है और इसकी झलक यहां से लेकर फिनाले तक बहुत ही प्रभावी रहेगी,
इस कार्यक्रम में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण रही मेकअप आर्टिस्ट दिव्य शुक्ला, डिजाइनर वर्षा शुक्ला, एवम समस्त समूह गण कमल, राहुल, श्रेया रहे, इस ऑडिशन में लखनऊ के कई जाने माने लोग आशुतोष मिश्रा, दीपक गुप्ता, विशाल अग्रवाल, पुनीत शुक्ला, भोलानाथ बाजपाई, उदय प्रताप सिंह, अरुण अवस्थी, शैलेंद्र छाबड़ा, सन्तोष मिश्रा आदि लोगों ने इस इवेंट के लिए बहुत सपोर्ट किया और उन सभी का इस आडिशन में बहुत योगदान रहा ।
*रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी*
*लखनऊ*। लखनऊ के कपूरथला रोड कोको कैफे कैरेबियन में शुभ आइकोनिक मॉडलिंग इंटरप्राइजेज के द्वारा आयोजित एक आडिशन हुआ जो कि मि० मिस० & मिसेज० हिन्दुस्तान एशिया 2020 के आडिशन कार्यक्रम को मुद्रिक करने के लिए हुआ, जिसके अयोजक शुभम मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रांजल मिश्रा, सह-संयोजक रंजीता स्वरूप और डायरेक्टर मुकेश दुबे रहें, इस ऑडिशन में लखनऊ तथा लखनऊ से बाहर के युवक और युवतियों ने भी परफॉर्म किया और अपनी स्किल भी दिखाई, जिनको सेलेब्रिटी मिया लाक्रा जो कि एमटीवी चैनल के फ़ेमस शो स्प्लिट्सविला सीजन 8 और 9 में उपस्थित थी उन्होंने वहां पर युवक और युवतियों की परफार्मेंस पर जज किया
उनके साथ मे प्रीति नरूला, प्रीति कुमार, साजिद अहमद कुरैशी, श्रद्धा द्विवेदी, नौशाद खान, रश्मि धवन और हरप्रीत कौर ने किया था और साथ ही युवाओ को मॉडलिंग के गुर भी सिखाये,
इसके अतिरिक्त एसिड अटैक पीड़ितों, गरीब बच्चों, वृद्धाआश्रम के माता-पिता को सहारा प्रदान करने और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने की विचारधारा रखते हुए कार्यक्रम का संपादन किया गया जो कि उन्नति फाउंडेशन के सहयोग से संभव हो सका, जिसकी झलक ऑडिशन में भी दिखाई दी और आयोजक शुभम मिश्रा ने बताया कि इस आडिशन में मेरे साथ सभी का योगदान रहा है जिसमें जी तोड़ मेहनत की गई है और इसकी झलक यहां से लेकर फिनाले तक बहुत ही प्रभावी रहेगी,
इस कार्यक्रम में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण रही मेकअप आर्टिस्ट दिव्य शुक्ला, डिजाइनर वर्षा शुक्ला, एवम समस्त समूह गण कमल, राहुल, श्रेया रहे, इस ऑडिशन में लखनऊ के कई जाने माने लोग आशुतोष मिश्रा, दीपक गुप्ता, विशाल अग्रवाल, पुनीत शुक्ला, भोलानाथ बाजपाई, उदय प्रताप सिंह, अरुण अवस्थी, शैलेंद्र छाबड़ा, सन्तोष मिश्रा आदि लोगों ने इस इवेंट के लिए बहुत सपोर्ट किया और उन सभी का इस आडिशन में बहुत योगदान रहा ।
*रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी*
No comments:
Post a Comment