हरियाणा से गुड में छुपा कर तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही लाखो रुपये की अग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पकड कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 10 टायर ट्रक को सीज कर दिया है

झिंझाना 3 नवंबर। हरियाणा से गुड में छुपा कर तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही लाखो रुपये की अग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पकड कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए


10 टायर ट्रक को सीज कर दिया है।
      मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित हरिनगर बिड़ौली चैकपोस्ट पर रविवार की तड़के
पुलिस ने चैकिंग के दौरान हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही अंग्रेजी शराब की 1020 पेटियो के साथ एक आरोपी को पकडा हैं। थाना प्रभारी के अनुसार रविवार की तड़के हरिनगर बिड़ौली
चैकपोस्ट पर उपनिरीक्षक देविन्द्र कुमार शर्मा व सचिन त्यागी ने टीम के साथ हरियाणा की ओर से आये ट्रक को चैकिंग के लिए रोका , जिसमें तलाशी ली तो ट्रक के अंदर गुड के बीच अंग्रेजी शराब की 1020 पेटी बरामद की। पकडे गये ट्रक चालक दिलबाग सिंह ने बताया कि शराब अंबाला से बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने  आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी की संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की है।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment