देवी मंदिर तालाब पर धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व – एसडीएम व सीओ का किया गया स्वागत

रिपोर्ट महताब मंसूरी कैराना

कैराना: विजयादशमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचीन देवी मंदिर तालाब किनारे रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मंगलवार को विजयादशमी के पर्व पर सुबह से ही लोगों ने अपने-अपने घरों पर दशहरे का पूजन विधि-विधान के साथ किया। पूजन के दौरान गन्ना, दही, किताब, कॉपी-कलम व शस्त्रों का भी पूजन किया। वहीं, दशहरे पर्व पर देवी मंदिर रोड व तालाब किनारे मेले का आयोजन किया गया था। देर शाम करीब 6.45 बजे एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरे पर देवी मंदिर तालाब किनारे लगाए गए रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया, जहां पर दर्शकों की भारी भीड़ धू-धू कर जलते पुतलों को देखकर उत्साहित नजर आई। इससे पूर्व रामलीला व दुर्गा कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम व सीओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

       









इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल कश्यप एडवोकेट, अभिषेक गोयल, अतुल गर्ग, राकेश उर्फ सप्रेटा, सोनू नेता, आशु गर्ग, टिल्लू, शगुन मित्तल एडवोकेट, संजीव कुमार, सोनू वर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा किलागेट चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह यादव, एसआई अजय कसाना सहित पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा।
-सचित्र

No comments:

Post a Comment