ऑल सोशल क्राइम एन्टी करप्शन सामाजिक संस्था द्वारा आज दुपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा की दृष्टि से निःशुल्क हेलमेंट वितरित किये

ऑल सोशल क्राइम एंटी करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एसपी बांग्ला प्रदेश अध्यक्ष जय वीर निर्वाल
शामली एसपी  अजय कुमार पांडे राष्ट्रीय संरक्षक शामली नगर पालिका पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल
एवं नरेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष शामली एसटी तिराहा
शामली पर हेलमेंट वितरण करते क्योंकि
दो पहिया वाहन पर वाहन चलाते समय हेलमेंट का प्रयोग करना चाहिए
जिसमें आपकी व आपके परिवार की सुरक्षा है और बुराई पर अच्छाई की जीत है यातायात के नियमों का पालन करें

कार्यक्रम में मौजूद डॉ अशोक बागला डॉक्टर दिनेश   मुल्क राज डॉ सुरेश चौहान रमेश विश्वकर्मा सत्य प्रकाश अग्रवाल जी इत्यादि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment