एनजीटी ने पुरानी तकनीक वाले भट्टो पर लगाई रोक, पुराने भट्टे बंद होने से ईट हो जाएगी महंगी...
सहारनपुर समाचार
ईट भट्ठों को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एक और महत्वपूर्ण आदेश दिया है। यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में अब केवल जिग जैग तकनीक से चलने वाले ईंट भट्ठे ही चल पाएंगे। पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए एनजीटी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना जिग जैग तकनीक के चल रहे ईंट भट्ठों को अब नहीं चलाया जा सकेगा।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पुरानी तकनीक वाले भट्ठों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के बाद सरकार व ईंट भट्ठा संचालकों को झटका लगा है। ईंटें अब महंगी हो सकती है। सरकार ने भट्ठा संचालकों को इस साल एक फरवरी से 31 जुलाई तक की राहत देते हुए पुरानी तकनीक से चलाने के आदेश दिए थे। लेकिन एनजीटी ने सरकार के इन आदेशों पर स्टे लगा दिया है। अब इस मामले में एनजीटी ने आदेश जारी कर दिया है।_
सरकार द्वारा बार-बार दी जा रही राहत पर एनजीटी सख्त हो गया है...
एनजीटी ने सख्ती करते हुए कहा है कि पुरानी तकनीक से कोई भी ईंट भट्ठा नहीं चल पाएगा। भट्ठों से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए वर्ष 2017 में एनसीआर में बिना जिग जैग के चल रहे ईंट भट्ठों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद नॉन एनसीआर में आने वाले जिलों को लगाने के आदेश दिए गए थे। ईंट भट्ठा संचालकों के दबाव में आकर सरकार राहत देती रही। अब एक फरवरी से 31 जुलाई 2019 तक की राहत दी गई थी। लेकिन सरकार की इस राहत के खिलाफ एनजीटी में याचिका दायर कर दी गई थी। एनजीटी ने इस पर स्टे लगा दिया था।
No comments:
Post a Comment