*रिपोर्टर:भरत शर्मा रतलाम
माणकचौक और स्टेशन रोड पुलिस ने बीती रात तीन स्थानों पर अलग-अलग दबिश दी। इस दौरान तीनों ही स्थानों से 19 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से ताश पत्ती के साथ ही 28 हजार से ज्यादा राशि जब्त की है। माणकचौक पुलिस ने ओझाखाली क्षेत्र में जुआरियों पर कार्रवाई की जबकि स्टेशन रोड थाना पुलिस ने न्यू काजीपुरा खान बावड़ी क्षेत्र में दबिश दी।
स्टेशन रोड पुलिस की कार्रवाई
स्टेशन रोड पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक सुरेश गोयल, अय्यूब खान, आशीष पाल के संयुक्त दल को मुखबिर से सूचना मिली थी न्यू काजीपुरा पटेल बावड़ी में एक मकान में जुआ चल रहा है। सूचना पर पुलिस बल के साथ मकान की घेराबंदी करके दूसरी मंजिल पर दबिश दी गई। मकान की दूसरी मंजिल पर घेरा बनाकर 10 जुआरी जुआ ताशपत्ती का जुआ खेल रहे थे। पुलिस की दबिश में इस स्थान से लइक पिता फैजान शैरानी शैरानीपुरा, सलीम पिता बशीर खान न्यू काजीपुरा को गिरफ्तार किया गया। ये अपने यहां ताशपत्ती का जुआ खिलवा रहा था। इसके अलावा मंसूर पिता अब्दुल वहीद, अब्दुल वहीद पिता शब्बीर अहमद कुरैशी, लियाकत अली पिता बरकत अली, खातीपुरा, साबिर अली पिता बशीर अली, युनूस पिता याकूब, अफसार पिता सरदार खान, समसु²ीन पिता अब्दुल करीम और ताहिर पिता सलीम खान को गिरफ्तार किया गया है।...
माणकचौक थाना पुलिस की कार्रवाई
माणकचौक थाना पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर ओझाखाली क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान दोनों ही स्थानों से नौ आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से 10 हजार 700 रुपए और ताशपत्ती जब्त की गई है। माणकचौक पुलिस ने ओझाखाली से आरोपी इमरान पिता इदरीश खान मौलाना आजाद नगर, मोहम्मद सादिक पिता अब्दुल रजाक वेदव्यास कॉलोनी, मोहम्द शाहिद पिता उस्मान माणकचौक, आसिफ पिता मुमताज हुसैन रंगरेज रोड व मोहम्मद अली पिता मोहम्मदू यूसुफ धनजीभाई का नोहरा को 6200 रुपए तथा ओझाखाली से ही आरोपी वसीम अकरम पिता मोहम्मद युनूस निवासी माणकचौक, मोहम्मद अखलाख पिता मोहम्मद अय्यूब माणकचौक, इमरान पिता अब्दुल हफीज धनजीभाई का नोहरा व जाकीर हुसैन पिता मोहम्मद इलियास वेदव्यास कॉलोनी को 4500 रुपए व ताशपत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment