23 अक्टूबर। ।
आज बुधवार को स्थानीय आर्य समाज मंदिर में आयोजित शोक सभा में कस्बे के उजाला संवाददाता विनोद जैन के पिता स्वर्गीय श्री प्रेम चंद जैन की रस्म पगड़ी का आयोजित किया गया था। इसमें क्षेत्रईश्वर के गणमान्य लोगों एवं संबंधियों ने पहुंचकर दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा शांति के लिए से प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन आशीष मित्तल ने किया। पंडित विरेंद्र दत्त शर्मा ने विधि विधान से रस्म पूरी कराई। शामली के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार संगल , आर्य समाज के प्रधान अशोक बहादुर गोयल , एवं कस्बा ऊन से मानसिंह शास्त्री जी ने अपने विचार रखते हुए स्वर्गीय प्रेमचंद जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब हो कि मूल रूप से क्षेत्रीय गांव नोनांगली निवासी प्रेम चंद जैन स्वास्थ्य विभाग ने कार्यरत थे। जो बीते लगभग 20 वर्षों से कस्बा झिंझाना में ही रह रहे थे । श्री प्रेम चंद जैन का 19 अक्टूबर 2019 को निधन हो गया था जैन साहब अपने पीछे 2 पुत्र गोपाल जैन एवं विनोद जैन तथा दो पुत्री सहित नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं
प्रेम चन्द वर्मा
आज बुधवार को स्थानीय आर्य समाज मंदिर में आयोजित शोक सभा में कस्बे के उजाला संवाददाता विनोद जैन के पिता स्वर्गीय श्री प्रेम चंद जैन की रस्म पगड़ी का आयोजित किया गया था। इसमें क्षेत्रईश्वर के गणमान्य लोगों एवं संबंधियों ने पहुंचकर दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा शांति के लिए से प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन आशीष मित्तल ने किया। पंडित विरेंद्र दत्त शर्मा ने विधि विधान से रस्म पूरी कराई। शामली के पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार संगल , आर्य समाज के प्रधान अशोक बहादुर गोयल , एवं कस्बा ऊन से मानसिंह शास्त्री जी ने अपने विचार रखते हुए स्वर्गीय प्रेमचंद जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब हो कि मूल रूप से क्षेत्रीय गांव नोनांगली निवासी प्रेम चंद जैन स्वास्थ्य विभाग ने कार्यरत थे। जो बीते लगभग 20 वर्षों से कस्बा झिंझाना में ही रह रहे थे । श्री प्रेम चंद जैन का 19 अक्टूबर 2019 को निधन हो गया था जैन साहब अपने पीछे 2 पुत्र गोपाल जैन एवं विनोद जैन तथा दो पुत्री सहित नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment