मदरसा हुसैनिया सबीलुल हुदा के प्रांगण मे एक दिवसीय मौलाना बशीर अहमद दौड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




समझो भारत न्यूज़ कैराना से पत्रकार सलीम फ़ारूक़ी की रिपोर्ट

जमीयत यूथ कल्ब शामली की ओर से क्षेत्र के गांव दभेड़ी खुर्द किया गया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

मदरसा हुसैनिया सबीलुल हुदा के प्रांगण मे एक दिवसीय मौलाना बशीर अहमद दौड प्रतियोगिता का  हुआ आयोजन।


 सोमवार को दौड प्रतियोगिता   में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले यूथ क्लब के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


 क्षेत्र के गांव दभेडी खुर्द में स्थित मदरसा हुसैनिया सबीलुल हुदा के प्रांगण में मौलाना बशीर अहमद दौड प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें जमीयत यूथ क्लब के चार दर्जन से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीमयत उलेमा-ए-हिंद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी व शैखुलहदीस हजरत मौलाना आकिल ने की। इस दौरान दो सौ मीटर की दौड में मौ0 अरशद ने प्रथम, मारूफ द्वितीय व उसमान कैरानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 100 मीटर की दौड में प्रथम मुजक्किर, द्वितीय अरमान अहमद व हुसैन अहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड प्रतियोगिता के छात्रों को दभेडी खुर्द के ग्राम प्रधान मुनकाद अली चौहान व जीमयत उलेमा-ए- हिंद की ओर नकदी व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मौलाना तहसीन, मौलाना उमरदीन, मुफती तैयब, मौलाना इरफान,मौलाना नाजिम, मौलाना मेहरबान, स्काउट ट्रेनर मौलाना वासिल सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment