समझो भारत न्यूज़ से सलीम फ़ारूक़ी की रिपोर्ट
कैराना क्षेत्र के गांव मलकपुर में रविवार का दिन उस समय कहर बनकर टूटा जब गांव के 6 नोजवान यमुना कें गहरे कुंड में डूब गये। रविवार को ही गोताखोरो ने 3 युवको के शव यमुना से निकाल लिये थे। जबकि बाकी 3 युवकों के शव सोमवार को निकाले गये। सोमवार को गांव के 6 नोजवानो की चिताएं जली तो हर कोई फुट- फुटकर रो रहा था। गांव में हुए इस ह्रदय विदारक दुखद हादसे पर भाजपा
सांसद प्रदीप चौधरी व भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल चौहान मृतक युवकों के परिजनों से मिले तथा ढांढस बंधाया। रविवार व सोमवार को दिन मलकपुर गांव पर कहर बन की टूटा। दो सगे भाइयों सहित 6 युवक मौत के आगोश में समां गये। गांव में किसी भी घर में दो दिन से चुल्हा नही जला। गांव की गलिया सुनसान नजर आ रही थी तथा बार बार रोने की आवाजें आ रही थी। इस हृदय विदारक दुख की घड़ी में भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा किसान मोर्च के क्षेत्रीय उपाध्यक्षक अनिल चौहान, तहसीलदार रनबीर सिंह, जाबिर मुखिया, सतीश चौहान बीनडा, राशिद उर्फ कल्लू, सब्बू गांव मलकपुर पहुंचे तथा मृतक युवकों के घरो पर जाकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान सांसद प्रदीप चौधरी ने तहसीलदार को कहा कि मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द तहसील स्तर पर भी मुआवजा दिलाये। वहीं सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपए का मुआवजा मृतकों के परिजनों के खाते में पहुंच चुका हैं।
No comments:
Post a Comment