सोमवार को नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा

कैराना शामली ।





सपा विधायक व पुलिस प्रशासन के बीच 6 दिन पूर्व गाड़ी के कागजों को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई थी। विधायक द्वारा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभद्रता करने के साथ ही भीड़ इकट्ठा की गई थी। जिसको लेकर उच्चाधिकारियों के आदेश पर कैराना कोतवाली में विधायक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं विधायक पक्ष की ओर से कैराना में धरना प्रदर्शन के लिए आवेदन पत्र दिया था। लेकिन प्रशासन द्वारा पुलिस एवं खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आवेदन पत्र की परमिशन को निरस्त कर दिया था। धरना प्रदर्शन से 1 दिन पूर्व एसपी ने पुलिस एवं पीएसी के जवानों को दंगा ड्रिल कराते हुए ब्रीफिंग कराई थी। जिसमें बवाल करने वालों से सख्ती के साथ निपटने के दिशा निर्देश भी दिए गए थे। गत 9 सितंबर को एसडीएम डॉ अमित पाल शर्मा व सीओ राजेश कुमार तिवारी द्वारा कैराना झिंझाना मार्ग पर स्थित नाहिद कॉलोनी के पास संदिग्ध खड़ी गाड़ी के कागज दिखाने को लेकर सपा विधायक नाहिद हसन के साथ तीखी नोकझोंक हो गई थी। सपा विधायक नाहिद हसन ने अधिकारियों के साथ अभद्रता करते हुए मौके पर भीड़ इकट्ठा कर दी थी। जिसके बाद सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ कैराना कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं विधायक प्रकरण को लेकर विधायक की माता एवं कैराना पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की ओर से कैराना में 16 सितंबर को धरना प्रदर्शन के लिए प्रशासन को आवेदन पत्र दिया था। लेकिन प्रशासन ने पुलिस एवं खुफिया विभाग की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर धरने के आवेदन की परमिशन रद करते हुए बिना परमिशन के धरना देने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी थी। वहीं विधायक पक्ष की ओर से पुराना बाईपास स्थित राइस सेलर पर धरना देने की बात कही गई थी। वहीं धरने से 1 दिन पूर्व रविवार को एसपी अजय कुमार ने कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात किया था।
सोमवार को नगर में शांति व्यवस्था बनी रही।
वहीं एसपी शामली अजय कुमार पांडेय ने कहा है कि जनपद का माहौल किसी भी कीमत पर बिगड़ ने नहीं दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment