झिंझाना 10 सितंबर परंपरागत रूप से कर्बला की याद में मोहर्रम पर आज मंगलवार को ताजियों का एक जुलूस कस्बे के मोहल्ला शाहघासी दरवाजा से निकाला गया। जलूस कस्बे के मोहल्ला नीला रोजा , चौक , के बाद मुख्य रास्तों से होते हुए हजरत इमाम साहब पर जाकर संपन्न हुआ । जुलूस का संचालन उस्ताद नफीस ने किया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस कस्बे के मुख्य मार्गो एवं जुलूस में मुस्तैद रही। जुलूस में अपने करतब दिखाने के लिए कैराना , जलालाबाद , गंगोह , देवबंद आदि से खिलाड़ी युवक यहां पहुंचे , और दो अखाड़ों के निर्देशन में उन्होंने अपने करतब दिखाकर जनता की वाहवाही लूटी । जुलुस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। नफीस , अब्दुल , शहजाद , शकील , हाशिम , शाहरुख आदि खिलाड़ियों ने जुलुस में लाठी , बलम, तलवार , भाला आदि हथियारों का संचालन कर अपने अपने कौशल का प्रदर्शन किया । भारी संख्या में दर्शकों ने बीच सड़क एवं मुख्य चौराहों पर हुए इस प्रदर्शन का खुलकर लुफ्त उठाया।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment