झिंझाना 4 सितंबर । बुखार के चलते युवक की शामली के निजी चिकित्सालय में आज सुबह मौत हो गई । परिजनों के अनुसार डेंगू बुखार से मौत हुई हैं


         अहमदगढ चौकी में नयाबास निवासी युवक धनराज ( 35 वर्षीय ) , पुत्र स्वर्गीय धीर ध्वज पिछले 4 या 5 दिनों से बुखार से पीड़ित था । उसके पेट में भी दर्द रहा करता था। उसका उपचार शामली के निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था । धनराज डेंगू बुखार से पीड़ित था , आज सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । परिजन धनराज के शव को घर पर ले आए । धनराज अपने पीछे छोटे-छोटे 3 बच्चे छोड़ गया है ।

No comments:

Post a Comment