राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करने के अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2019

पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट


 ललितपुर/ जीआईसी प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 नवम्बर 2019 को होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा में ऐसे सभी छात्र-छत्राऐं जो किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत हों वे अपना आवेदन 30 सितम्बर 2019 तक विद्यालय में जमा कर सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये मात्र अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिए रू 30.00 (रू तीस मात्र) निर्धारित है जिसे वे सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0 प्रयागराज के खाता सं0-519701010028014 प्रयागराज के नाम से यूनियन बैंक में जमा करके मूल पर्ची आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करें। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2019 है, इस परीक्षा हेतु ऐसे छात्र जो शैक्षिक सत्र 2019-20 में कक्षा-8 में राजकीय/अषासकीय सहायता प्राप्त/स्थानीय निकाय में अध्ययनरत हो व जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2018-19 में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ (अनूसूचित जाति और अनुसूचित जन-जाति वर्ग को 5 प्रतिषत तक की छूट है)  कक्षा-7 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, साथ ही छात्र/छात्राओं के अभिभावकों की वार्शिक आय सभी स्त्रोतों से 1,50,000 (रू एक लाख पचास हजार मात्र) से अधिक न हो। केन्दीय विद्यालय/जवाहर नवोदय विद्यालय/सैनिक स्कूल अथवा राजकीय आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र/छात्राऐं इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह नहीं हैं। उक्त दोनों परीक्षाओं के आवेदन पत्र सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0 प्रयागराज की बेवसाइट से लोड किये जा सकते हैं अथवा किसी भी कार्य दिवस में राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर से प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment