आधार कार्ड बनाने में अधिक शुल्क वसूलने वाले कर्मी को एसडीएम ऊन ने छापा मारकर मौके से पकड़ते हुए पुलिस हिरासत में दे दिया

झिंझाना 22 अगस्त।


     गौरतलब हो कि कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में निजी तौर पर बैठकर आधार कार्ड बनाने या उनमें संशोधन करने के लिए लोगों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ती है । बैंक 10:00 बजे खुलता है । जबकि आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को प्रातः 6:00 बजे ही बुलाकर नाम लिखवाया जाने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। दिन भर 10 - 15  आधार कार्ड धारको का ही नंबर लग पाता है। जिसकी समस्या लंबे समय से चल रही थी । पंजाब नेशनल बैंक  में पुलिस व बैंक प्रबंधक की उपस्थिति के बावजूद इस समस्या का निराकरण नहीं हो रहा था। आरोप है कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूला जाने की भी शिकायतों को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा था। जिससे बैंक कर्मियों पर मिली भगत के भी आरोप लग रहे थे। आज इसी कड़ी में पिंडोरा जहांगीर पुर निवासी युवक की शिकायत पर एसडीएम ऊन सुरेंद्र कुमार चाहल ने तत्काल मौके पर पहुंच गए। शिकायत की पुष्टि की और तत्काल उक्त निजी कर्मचारी सचिन को पकड़ते हुए थाना झिंझाना पुलिस को सौंपकर मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं कर सकी।

No comments:

Post a Comment