तेजी से टूट रहे पति पत्नी के रिश्ते मोबाइल फोन से घर घर में हो रही कलह , मायके के दखल से लड़कियों के नहीं बन पा रहे हैं अपने घर



तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर।अक्सर देखने में आ रहा है कि मायके के दखल से लड़कियों के घर नहीं बन पा रहे हैं क्योंकि मोबाइल पर ज्यादा बात का कारण मायके और ससुराल के बीच झूला झूलती लड़कियां, देखने में यह भी आ रहा है कि तेजी से टूट रहे हैं पति-पत्नी के रिश्ते मोबाइल ही सबसे बड़ा कारण है! क्योंकि इस दौर में मोबाइल का प्रचलन सबसे ज्यादा है जिस कारण आपसी रिश्ते भी खत्म की और है एक घर में बैठकर अलग अलग अपने मोबाइलों में बिजी नजर आते हैं परिवार के सदस्य तो वही अक्सर महिला थाना मैं पति पत्नी के रिश्ते में दरार एवं परिवार में दरार के मामले थानों में नजर आ रहे हैं महिला थानों में ज्यादातर विवाहित लड़कियां  अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाती हुई नजर आती है ओर मायके के परिवार को जेल भेजने या उनसे छुटकारा पाने के नए नए आयाम ढूढती है तो वही देखने मे आया हैं कि महिला थाना मैं या काउंसलिंग के दौरान अभी तक कई दर्जन प्रकरण में तथ्य सामने यह ही आएं हैं कि शादी के बाद भी मायके वाले अपनी लड़की के लगातार संपर्क में रहते हैं दिन भर में कई कई बार बात करते हैं हर छोटी-बड़ी बातों में मां या परिवार का हस्तक्षेप होने से शादी होकर नए घर में आई लड़की अपने पति और ससुराल पक्ष के साथ अपना रिश्ता नहीं बना पाती है मायके वालों के दखल के कारण पहले दिन से ही वह ससुराल को अलग तरीके से देखने लगती है तो वही शादी के बाद कई महीनों बाद भी वे अपनी मां को मायके से मोबाइल पर दिनभर जुड़ी बाते करती रहती है उनके ही निर्देश पर वह काम करती है जिसके कारण हजारों घर बसने से पहले ही बिखरने लगते हैं पति पत्नी के बीच तलाक की नौबत तक आ जाती है अगर पुलिस सूत्रों की माने तो महिला थाना या काउंसलिंग के दौरान तलाक के काफी मामले मायका वालों के लगातार नियमित हस्तक्षेप के कारण रिस्ते टूटने की बात कही गई हैं।हर छोटी बड़ी बात में मायके के लोग हस्तक्षेप करते हैं इसी कारण पति पत्नी के रिश्तो में दरार आ रही हैं।

No comments:

Post a Comment