फतेहपुर पुंडरी गुरुकुल की कबड्डी टीम ने नेपाल में अपना परचम लहराया । टीम के होनहार खिलाड़ी मयंक तोमर ने क्षेत्रीय बाढ़ीबाजरा सिकंदरपुर गाँव को गौरवान्वित किया

झिंझाना 13 अगस्त। ।
     गौरतलब हो कि क्षेत्रीय गांव सिकंदरपुर निवासी  मयंक तोमर स्थानीय एसडीएस इंटर कॉलेज करनाल रोड में पढ़कर कबड्डी में अपना एक अच्छा मुकाम बना चुका हैं। उसके बाद वह अब हरियाणा के फतेहपुर पुंडरी गुरुकुल का छात्र हैं। जिसका कबड्डी की टीम में चयन हुआ था। ब्लॉक स्तर , जिला स्तर की कबड्डी में अपना एक महत्वपूर्ण मुकाम बनाने के  बाद उसका नेपाल में इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चयन हुआ। हरियाणा फतेहपुर पुंडरी गुरुकुल की टीम खेलने के लिए नेपाल गई । उनके बहुत महत्वपूर्ण मुकाबले हुए। क्वार्टर फाइनल मुकाबला चीन के साथ था। फतेहपुर पुंडरी की टीम ने मुकाबला जीत लिया , विजय हुए। फिर बहुत महत्वपूर्ण सेमीफाइनल भूटान के साथ हुआ। उसमें गुरुकुल पुंडरी की टीम विजई रही । फाइनल मैच नेपाल के साथ हुआ । बहुत रोचक मुकाबला हुआ। फाइनल मैच में फतेहपुर पुंडरी गुरुकुल विजई रहा । जिले के होनहार बालक ने विदेशियों को अपनी चुस्ती फुरत से धूल चटाई । और एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम को विजय दिलाई । कोच वीरेंद्र सिंह के अनुसार चौधरी मयंक तोमर बेस्ट रेड
कैचर रहे । और गोल्ड जीतकर शामली जिले का नाम को विदेशों मे भी रोशन किया । टूर्नामेंट इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीतकर  टीम , नेपाल से हरियाणा गुरुकुल पुंडरी के लिए चल चुकी है । चौधरी मयंक तोमर के पिता भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बंटी चौधरी के अनुसार यह सूचना गुरुकुल पुंडरी के कोच वीरेंद्र सिंह ने दी । परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।

No comments:

Post a Comment