कैराना शामली
ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष महराब चौधरी सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित होकर सामूहिक राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया बाद में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अमित पाल शर्मा जी ने बालिका सुरक्षा एवं सहायता का सामूहिक संकल्प दिलाया तथा गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित बनाने में सेवा की अपील की इस मौके पर अध्यक्ष महराब चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम इकबाल हसन,उपाध्यक्ष डॉ अजमत अली खान, महासचिव मेहरबान अली कैरानवी, सचिव मेहताब मंसूरी,कोषाध्यक्ष सुनील धीमान ,डॉ अनवार, इंतजार अंसारी गुलवेज सिद्दीकी,उस्मान चौधरी ,सौहराब उर्फ भोला चौधरी,अकमल चौधरी,अफजल चौधरी, सहित सैकडो गणमान्य लोग उपस्थित रहे
ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष महराब चौधरी सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित होकर सामूहिक राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया बाद में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अमित पाल शर्मा जी ने बालिका सुरक्षा एवं सहायता का सामूहिक संकल्प दिलाया तथा गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित बनाने में सेवा की अपील की इस मौके पर अध्यक्ष महराब चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम इकबाल हसन,उपाध्यक्ष डॉ अजमत अली खान, महासचिव मेहरबान अली कैरानवी, सचिव मेहताब मंसूरी,कोषाध्यक्ष सुनील धीमान ,डॉ अनवार, इंतजार अंसारी गुलवेज सिद्दीकी,उस्मान चौधरी ,सौहराब उर्फ भोला चौधरी,अकमल चौधरी,अफजल चौधरी, सहित सैकडो गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Good
ReplyDelete