कैराना। अपराधों पर अंकुश लगाकर लगातार अपराधियों की धरपकड़ अभियान को लेकर उत्कृष्ट कार्य पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनपद शामली पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
जनपद सहारनपुर क्षेत्र में कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने अपराधों पर अंकुश लगाकर बदमाशों की धरपकड़ अभियान को लेकर पुलिस विभाग में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था। उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी ओपी सिंह की ओर से सम्मानित करने के लिए चिह्नित किया गया था।
बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा को जनपद शामली पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडेय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट कार्य करने काे लेकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि वर्तमान कैराना कोतवाल यशपाल धामा जनपद सहारनपुर मे कई थानों में तैनात रह चुके हैं। उधर
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा को सम्मान पत्र मिलने के उपरांत कैराना कोतवाली पर तैनात इस्पेक्टर राम भवन सिंह,एसआई अजय कसाना,एसआई सुशील,सहित आदि पुलिसकर्मियों व गणमान्य लोगों ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment