शामली निवासी वरिष्ठ संपादक महेश चंद शर्मा को विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष नियुक्त करने पर उन्हें चारों ओर से बधाई दी जा रही है । साथ ही मंडल प्रभारी सुभाष चंद गोड के इस निर्णय का खुल कर स्वागत किया जा रहा है । स्थानीय समाजसेवी शैलेंद्र मित्तल , व्यापारी नेता विनोद कुमार संगल , आशीष मित्तल , हरिओम वर्मा , पूर्व प्रधान ओमपाल तोमर , भाजपा नेता बंटी तोमर भाकियू नेता चौधरी भोपाल सिंह ने महेश चंद शर्मा के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र में बाबा गोरखनाथ के महंत योगी आदित्यनाथ की नीतियों के प्रचार प्रसार को बल मिलने की संभावना व्यक्त की हैं। इस अवसर पर कस्बे के संभ्रांत नागरिकों ने बच्चा चोर संबंधी अफवाहों से सावधान रहने की भी अपील की । संभावना व्यक्त की गई कि जिस प्रकार से चुटिया काटने वाला प्रकरण कुछ शरारती तत्वों द्वारा चलाकर अफवाह को फैला गया था । ठीक उसी प्रकार अब बच्चा चोर एवं बच्चा अपहरण करने संबंधित अफवाह को फैला कर समाज के बीच एक भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है ।जिसका हम सबको डटकर मुकाबला करना चाहिए।एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर इन अफवाहों पर विराम लगाना चाहिए
No comments:
Post a Comment