शामली। जनपद कैराना में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सोमवार को जनपद न्यायालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में अधिवक्ता, न्यायालय कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए आम जनता को लोक अदालत की उपयोगिता और लाभों के बारे में जागरूक करती रही।
जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने मीडिया से बातचीत में कहा—
“लोक अदालत में वाहन चालान, बिजली चोरी, चेक बाउंस, छोटे विवाद और पारिवारिक मामले जैसे प्रकरणों का निस्तारण आपसी सहमति से किया जाएगा। इससे जनता का समय और धन दोनों की बचत होगी।”
उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस लोक अदालत में पहुंचकर अपने लंबित मामलों का समाधान कराएं।
इस मौके पर परिवार न्यायालय/प्रधान न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीमा वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुरेंद्र कुमार राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितु नागर और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार मौजूद रहे।
लोक अदालत को लेकर जिलेभर में न्यायिक अधिकारियों ने अपील की है कि लोग न्यायालयीन कार्यवाही की जटिलता से बचने और आपसी मेल-मिलाप के ज़रिए अपने विवादों का निस्तारण इस मंच के ज़रिए कराएं। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment