मोहल्ला जोगियान में हल्की सामग्री लगाने का विरोध करने पर ठेकेदार ने रोक दिया सड़क निर्माण


शामली थानाभवन। थानाभवन नगर में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से सड़क निर्माण को लेकर मोहल्ले वासियों ने हाथ उठाकर ठेकेदार के खिलाफ किया घटिया सामग्री लगाने का विरोध प्रदर्शन। मोहल्लेवासियों ने घटिया सामग्री से निर्माण करने वाले चर्चित ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की। थानाभवन नगर के मौहल्ला जोगियान में स्थित मार्ग से दिनभर भारी आवाजही रहती है।

 उक्त मार्ग से मोहल्ले की बड़ी आबादी के आलावा तीन स्कूलो को भी जोडती है। उक्त मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसे बनाने के लिए नागरिकों की मांग पर नगर पंचायत द्वारा ठेका छोड़ दिया गया था। पूर्व में सड़क के दोनों और नालियां छोटी होने के कारण जल निकासी नहीं हो पाती थी हल्की सी बारिश में ही जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है।

नागरिकों का कहना है नगर पंचायत द्वारा जिस ठेकेदारों को कार्य दिया गया है वह पूर्व की भांति ही नालियों का निर्माण कर रहा है जिसके चलते जल भराव की समस्या पूर्ववत ही रह जाएगी। मामले को लेकर ठेकेदार व नगर पंचायत को समस्या से अवगत कराया गया परंतु ठेकेदार द्वारा आवश्यकता अनुसार नालों के निर्माण करने के बजाय कार्य को बीच में रोक दिया गया है जिससे तोड़ दी गई सड़क पर रास्ते से गुजरना नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

मोहल्ले के ही रहने वाले पीड़ित सुभाष चंद्र पुत्र अंतूराम ने मामले को लेकर तहसील दिवस में शिकायत दर्ज भी कराई परंतु कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई आरोप है की सड़क निर्माण से पूर्व जब सड़क को तोड़ा गया तब जेसीबी मशीन से तोड़ने के कारण पीड़ित के मकान की दीवारों में भी दरारें आ गई आप है की सड़क में लगाई जा रही निर्माण सामग्री मानवता अनुसार नहीं लगाई जा रही है। 

मामले को लेकर जब नगर मोहल्ला वासियों ने सड़क बना रहे कर्मचारियों से हल्की सामग्री लगाने का विरोध किया तो आरोप है ठेकेदार ने तत्काल कार्य बंद करवा दिया जिससे सड़क आधार में लटकी हुई है।


समस्या व समाधान


- सड़क में जल भराव होने के कारण हल्की सी बारिश में ही घरों के भीतर पानी भर जाता है


- जल भराव के चलते मकान में रखा सामान खराब हो जाता है

- जल भराव गंदगी के चलते स्कूलों में जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है

- बरसात में मोहल्ले वासियों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है

- नालो के छोटे होने के कारण कचरा एकत्र होने से सड़कों पर गंदगी बनती है जिससे पनपन वाले मच्छरों से बीमारियों की आशंका बनी रहती है

सुझाव 

- टूटे हुए सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाना चाहिए 

- सड़क के दोनों ओर आवश्यकता अनुसार चौड़ी नालियों व नालों का निर्माण होना चाहिए जिससे जल निकासी सुचारू हो सके

- सड़क के निर्माण के दौरान सड़क की ऊंचाई को इस प्रकार बनाना चाहिए जिससे वहां जल भराव ना हो सके 

- सड़क के दोनों और बनने वाली नली बना लो का ढलान स्पष्ट होना चाहिए जिससे जल निकासी सुचारू हो सके


-मोहल्ले वासियों का क्या है कहना 

बिट्टू सैनी का कहना है कि वह तो मार्ग पर दर्जनों घरों का आवागमन होने के साथ-साथ तीन बड़े कॉलेज के बच्चे भी आते जाते हैं जिन्हें जल भराव गंदगी के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है


अंश कश्यप क्या कहना है कि नालियों का उचित प्रबंध न होने के कारण कचरा भर जाने से नालियां ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है जिससे गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है


धारा सिंह का कहना है कि उक्त सड़क पर जहां नालियों का ओवरफ्लो पानी भर जाता है वहीं सड़क किनारे रखा ट्रांसफार्मर खुला रखा होने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है।

रेखा पांचाल का कहना है कि बरसाती पानी सड़कों पर भरने के बाद घरों में भर जाता है जिससे घर में खाने पीने के समान के साथ-साथ अन्य सामान भी बर्बाद हो जाता है।


कमला देवी का कहना है कि नालियों से निकलने वाली गंदगी सड़कों पर फैली रहती है जिससे सड़क पर दुर्गंध बनी रहती है। सड़क पर गंदगी के रहने से बीमारियां फैलने का भय बना रहता है। 


अंकुर सैनी क्या कहना है कि उक्त सड़क के निर्माण में नालियों का उचित निर्माण न होने वह मानकता पूर्ण सामग्री न लगाने का नागरिकों द्वारा विरोध करने पर आरोपी ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही रोक दिया गया है जिससे नागरिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रीका के लिए, थानाभवन शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार पंकज उपाध्याय की खास रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848


No comments:

Post a Comment